स्टेट बैंक में नौकरी पाने का यह सुनहरा मौका है. बैंक में 8134 पद खाली हैं। कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन की डिग्री हाेनी चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन जरूर चेक करें...


कानपुर (फीचर डेस्क)। देश भर में सरकारी और प्रतिष्ठित संस्थानों में नौकरियों के लिए रोजाना हमारी न्यूज वेबसाइट inextlive Job Junction पर आते रहें। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 8134 पद खाली हैं। वहीं आईसीएफआरई में जेपीएफ व अन्य के 66 पद भरे जाने हैं। इसके अलावा, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ एचपी में भी 25 पदों पर वैकेंसी है। आइए इनके बारे में अधिक जानें..8134 पद, एसबीआई Post: क्लर्क Age: 20-28 साल मैक्सिममEducational qualification: कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन की डिग्री हाेनी चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process: कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट के बेसिस पर होगा।Application Fees: 750 रुपएLast date to apply: 26-01-2020For details:https://www.sbi.co.in66 पद, आईसीएफआरईPost: जेपीएफ व अन्यAge: 35 साल मैक्सिमम


Educational qualification:कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में बीएससी/एमएससी/एमटेक/पीएचडी की डिग्री हाे। साथ ही कैंडीडेट्स नेट क्वॉलिफाइड हाेने चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन चेक करें।Selection process: कंडीडेट्स का सिलेक्शन इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Date for interview: 27-01-2020 से 30-01-2020For details:http://www.icfre.org25 पद, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ एचपीPost: पर्सनल असिस्टेंट व अन्यAge: 45 साल मैक्सिमम

Educational qualification:कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन/एमएससी की डिग्री हाेनी चाहिए। साथ ही कंडीडेट्स को अंग्रेजी टाइपिंग की नॉलेज हाेनी चाहिए। ज्यादा डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन चेक करें।Selection process: कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट व स्किल टेस्ट के बेसिस पर होगा।Last date to apply: 31-01-2020For details:http://www.cuhimachal.ac.in14 पद, एमएमआरसीPost: डिप्टी इंजीनियर व अन्यAge: 40 साल मैक्सिममEducational qualification:कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन/ पोस्ट ग्रेजुएशन/इंजीनियरिंग की डिग्री हाे। साथ ही कंडीडेट्स सीए क्वॉलिफाइड हाेने चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन चेक करें।Selection process: कंडीडेट्स का सिलेक्शन इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Last date to apply: 24-01-2020For details: https://www.mmrcl.com

Posted By: Mukul Kumar