-ठगों ने ईमेल के जरिए भेजा जॉब का लेटर, कोतवाली में दी तहरीर

BAREILLY: साइबर ठगों ने आस्ट्रेलिया में जॉब का सपना दिखाकर एक शख्स से 49 हजार रुपए ठग लिए। ठगों ने ईमेल के जरिए जॉब का मेल भेजा और वीजा व अन्य खर्च के नाम पर रुपए जमा करा लिए। डेढ़ महीने बाद भी जब जॉब नहीं मिली तो पीडि़त को ठगी का अहसास हुआ। फ्राइडे को पीडि़त ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

आस्ट्रेलियन वीजा देने का झांसा

बलिया निवासी कौशल कुमार सिंह बरेली में प्राइवेट जॉब करते हैं। कौशल कुमार ने बताया कि 31 जुलाई को उनकी ईमेल आईडी पर एक ईमेल आया। मेल भेजने वाले का नाम डॉक्टर फ्लाइन पैट्रिक लिखा था। आस्ट्रेलिया में जॉब का ऑफर मिलने पर उन्होंने मेल का रिप्लॉय किया। उनकी डॉक्टर फ्लाइन से मेल पर ही कई बार बात हुई। उन्होंने जॉब के लिए आस्ट्रेलियन वीजा बनवाने के लिए 24 अगस्त को फ्लाइन के द्वारा दिए गए एसबीआई के अकाउंट में एचडीएफसी बैंक सिविल लाइंस से एनएफईटी कर दिया। इसके अलावा पासपोर्ट व अन्य डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी भी स्कैन कर मेल कर दीं। फ्लाइन ने बताया कि इंडिया में फिलिप काम देखते हैं। 31 अगस्त को फिलिप का उनके पास फोन आया और 92,500 रुपए और जमा करने के लिए कहा। इस पर उन्हें शक हुआ और परिचितों द्वारा आस्ट्रेलिया पता करवाया तो फेक निकला।

Posted By: Inextlive