खबर सुनने में आई है कि IT एवं दूरसंचार क्षेत्र में अप्रैल महीने में 2 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. लोगों में बढ़ रही ज्‍यादा वेतन की चाह इसका एक बड़ा कारण है. बताया जा रहा है कि अन्‍य क्षेत्रों में कर्मचारियों के सालाना आंकलन के हिसाब से वेतन बढ़ोतरी का स्‍तर उम्‍मींद से काफी कम रहा है. ऐसे में जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वेतन बढ़ोतरी के इसी स्‍तर को देखते हुए कर्मचारी अब और भी ज्‍यादा बेहतर अवसर की तलाश कर रहे हैं.

रिक्रूट एक्स डेटा बताते हैं यह
इसको लेकर टाइम्स जॉब्स डॉट कॉम के नियुक्ति इंडेक्स रिक्रूट एक्स डेटा पर गौर करें तो रोजगार बाजार में अप्रैजल में निचले स्तर का असर अब साफ दिखने लगा है. इसी के मद्देनजर IT व दूरसंचार क्षेत्र के कर्मचारी अपने संगठन से बाहर अधिक वेतन वाली नौकरी तलाश रहे हैं. इस बारे में जानकारी देते हुए टाइम्स जॉब्स डॉट कॉम के मुख्य परिचालन अधिकारी विवेक मधुकर कहते हैं कि भारतीय IT क्षेत्र की कंपनियों ने कर्मियों का अप्रैजल कम ही रखा है. इसके मद्देनजर IT सेक्टर में नौकरी करने वाले लोग ई-कॉमर्स व उत्पाद क्षेत्र में अच्छे अवसरों की तलाश करने में लग गए हैं.
ज्यादा वेतन वाली नौकरी की तलाश करना उद्देश्य
इसको देख्ाते हुए नियोक्ताओं की नई नियुक्तियों को भरना पड़ रहा है. इससे संबंधित रिपोर्ट में कहा गया है कि IT क्षेत्र में रोजगार को लेकर लोगों की मांग में मार्च के महीने में 3 प्रतिशत की कमी आई थी. वहीं अप्रैल में इसमें एक बार फिर से तेजी आ गई है. इस तेजी के पीछे लोगों की ओर से अधिक वेतन वाली नौकरी की तलाश करना एकमात्र उद्देश्य है.
वडोदरा में हुआ है सबसे ज्यादा इजाफा
बताते चलें कि अप्रैल के महीने में शीर्ष दस स्थानों में वडोदरा में नियुक्ति गतिविधियों में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है. वडोदरा के बाद नंबर आता है चंडीगढ़ का.  इसके अलावा इस महीने में बंगलूरु में प्रतिभाओं की मांग के नजरिए से सबसे ज्यादा गिरावट को दर्ज किया गया है. बंगलूरु के बाद इस मामले में नंबर आता है चेन्नई का.

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma