Ranchi: जिला पुलिस में सिपाही में नियुक्ति दिलाने के नाम पर गुमला की युवती मनीषा भगत से आरोपी मनोज जायसवाल ने चार लाख 77 हजार रुपए ठग लिए. घटना अक्टूबर 2012 की है जब मनीषा इटकी रोड स्थित सिटी हॉस्पिटल में बतौर नर्स काम करती थी. इस बाबत मनीषा ने पंडरा ओपी में मनोज कुमार जायसवाल के खिलाफ जालसाजी की एफआईआर दर्ज कराई है. पंडरा पुलिस ने आरोपी की तलाश में छापेमारी भी की लेकिन उसके घर में ताला बंद था.


कई लोगों से की है ठगीआरोपी मनोज कुमार जायसवाल मरीज बनकर सिटी हॉस्पिटल में आया था। उसकी ड्रेसिंग मनीषा ही कर रही थी। पुलिस विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर उसने धीरे-धीरे मनीषा से चार लाख 77 हजार रुपए ले लिए। इसके अतिरिक्त उसी के गांव कीमुन्नी कुमारी से दो लाख और बिंदु लकड़ा से एक लाख रुपए ले लिए। इसके बाद वह फरार हो गया। मनीषा ने फोन पर आई नेक्स्ट को बताया कि उसने यह रकम कर्ज लेकर दी थी। अब संपर्क करने पर मोबाइल स्विच ऑफ मिलता है। घर पर आरोपी नदारद मिला, वहां पर ताला लगा हुआ है। थक-हार कर उसने पंडरा ओपी में युवक के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी।

Posted By: Inextlive