राजस्थान के जोधपुर में दो सांप्रदायिक गुटों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई। सोमवार रात से चल रहा विवाद सुबह भी जारी रहा। जिसके बाद जोधपुर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया।

जोधपुर (पीटीआई)। जोधपुर शहर के 10 थानों में सांप्रदायिक तनाव के बाद मंगलवार को कर्फ्यू लगा दिया गया। पुलिस नियंत्रण कक्ष के अनुसार, उदय मंदिर, नागोरी गेट, खंडा फालसा, प्रताप नगर, देव नगर, सूर सागर और सरदारपुरा थाने की सीमा में चार मई की मध्यरात्रि तक कर्फ्यू लगाया गया है।

सीएम ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
इस बीच, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव, जोधपुर के प्रभारी मंत्री सुभाष गर्ग, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह अभय कुमार और अतिरिक्त डीजी (कानून व्यवस्था) हवा सिंह घूमरिया को हेलीकॉप्टर से जोधपुर जाने का निर्देश दिया। गहलोत ने इस संबंध में एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की और आवश्यक निर्देश दिए।

भारी पुलिस बल तैनात
ईद से कुछ घंटे पहले जोधपुर में सांप्रदायिक तनाव फैल गया। दो गुटों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई। आधी रात को हुई इस घटना में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। भारी पुलिस बल की तैनाती से स्थिति पर काबू पा लिया गया, लेकिन मंगलवार सुबह ईद की नमाज के बाद तनाव तब और बढ़ गया जब यहां जालौरी गेट के पास कुछ लोगों ने पथराव किया।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari