भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में दूसरे दिन का खेल चेन्‍नई के चेपॉक स्‍टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्‍लैंड ने लंच तक बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर साढ़े तीन सौ के ऊपर रन बना लिए हैं। इस मैच की हाई लाइट बेशक मोइन अली के शानदार शतक को कहा जा सकता है लेकिन ये भी सच है कि इस पूरी सीरीज में अगर किसी इंग्‍लिश बल्‍लेबाज का जलवा कायम है तो वे जो रूट हैं। लंबे अर्से से बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर रहे रूट की कामयाबी का सफर भारत में भी लगातार जारी है।

इस मैच में शतक से चूके रूट
पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम के लिए बेशक मोइन अली ने संभलकर खेलते हुए अपना पांचवां टेस्ट शतक पूरा कर लिया और जॉनी बेयरस्टो ने भी 49 रनों का योगदान किया, लेकिन दुर्भाग्यशाली रहे जबरदस्त फार्म में चल रहे जो रूट जिन्होंने 88 रन तो बनाए, पर रवींद्र जडेजा की गेंद पर डीआरएस के शिकार हो कर शतक से चूक गए। इसके बावजूद भारत के साथ इस सीरीज में उनका प्रदर्शन आम तौर पर शानदार ही रहा है। वर्तमान सीरीज के पांचवे और आखिरी मैच का पहला दिन पूरी तरह से जो रूट और मोइन अली के नाम रहा।   
यह रहे चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए पांच यादगार टेस्ट मैच

टेस्ट में बेस्ट भारत : किसी ने लगातार फेंके 59 ओवर तो किसी ने जड़े सबसे ज्यादा चौके

2016 में कुछ ऐसे रहे रूट के आंकड़े

आइये अपने शानदार दौर से गुजर रहे जो रूट के 2016 के आंकड़ों पर एक नजर डालें। जो रूट ने साल 2016 में अब तक 31 टेस्ट इनिंग्स में 50.72 की औसत से कुल 1471 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं। भारत के साथ मौजूदा सीरीज के आखिरी टेस्ट के पहले दिन खेलते हुए उन्होंने अपने करियर का 27 वां अर्द्धशतक लगाया है। जो रूट ने भारत के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच को मिला कर कुल 11 टेस्ट मैच खेले है। जिनमें से हर टेस्ट मैच में उन्होंने 50 से अधिक रन का स्कोर बनाया है। ये अपने आप में एक रिकॉर्ड है क्योंकि क्रिकेट इतिहास में कोई अन्य प्लेयर ने ऐसा नहीं कर सका है। चेन्नई टेस्ट में 88 रनों की अपनी शानदार पारी के साथ ही जो रूट ने जॉनी बेयरस्टो के साथ एक ऐसा साझा रिकॉर्ड बनाया है जो उनसे पहले सिर्फ एक ही जोड़ी के नाम रहा है। इन दोनों खिलाड़ियों ने एक कैलेंडर ईयर में 1400 से अधिक रन बनाए हैं। इससे पहले सिर्फ एक बार साल 2010 में सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने एक कैलेंडर ईयर में 1400 से अधिक रन बनाए थे।
लगातार 5 टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले कप्तान बने कोहली

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth