जॉन अब्राहम ने कहा अक्षय से दोस्ती बरकरार
Updated Date: Tue, 13 Jan 2015 04:57 PM (IST)जॉन अब्राहम को हेरा-फेरी 3 में काम मिलने के बाद बॉलिवुड में कयास लगाए जा रहे थे कि इससे दोनों की जोड़ी पर खासा असर पड़ा है. लेकिन जॉन अब्राहम ने ऐसी सभी कयासों को कोरी अफवाह बताया है.
जॉन और अक्षय में कोई खटपट नहींजॉन अब्राहम ने हाल ही में वेलकम बैक और हेरा-फेरी 3 को साइन कर लिया है. गौरतलब है कि इससे पहले हेरी-फेरी फ्रेंचाइज की पिछली दोनों सुपरहिट फिल्मों में अक्षय कुमार ने काम किया है. इसके साथ ही वेलकम में भी अक्षय कुमार ने अपनी कॉमेडी से जलवा बिखेरा था. लेकिन अब इन दोनों फिल्मों को जॉन अब्राहम ने झटक लिया है. इसके बाद से बॉलिवुड में कयास लगाए जा रहे थे कि इससे दोनों फिल्मी सितारों की दोस्ती पर खासा असर पड़ा है. लेकिन अब जॉन अब्राहम ने सामने आकर कहा है कि उनकी और अक्षय कुमार की दोस्ती के ऊपर इन फिल्मों का कोई असर नहीं पड़ा है. जॉन ने कहा खुश हुआ अक्षय
जॉन अब्राहम ने इन अफवाहों को विराम देते हुए कहा, ‘‘जब मैंने ‘वेलकम बैक’ साइन की तो मैंने अक्षय को फोन कर सबसे पहले यह खबर दी. वह बहुत खुश हुआ और उसने कहा कि काम करने के लिहाज से यह एक अच्छी फिल्म है. हेरा-फेरी 3’ के दौरान भी मैंने उसे इस बारे में बताया था और वह मेरा एक अच्छा दोस्त है...हम पहले साथ काम कर चुके हैं. हम अच्छे दोस्त हैं. हमारे बीच कोई अनबन नहीं है.’’ गौरतलब है कि हेराफेरी 3 को निर्देशक नीरज बोरा डायरेक्ट कर रहे हैं. इसके साथ ही इस फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ अभिषेक बच्चन, परेश रावल और सुनील शेट्टी भी काम कर रहे हैं.
Hindi News from Entertainment News Desk