John Abraham वैसे तो कई गैंगस्टर मूवीज कर चुके हैं। गैंगस्टर मूवीज बनाने में महारत रखने वाले संजय गुप्ता 'मुंबई सागा' में तीसरी बार जॉन अब्राहम के साथ काम कर रहे हैं। 80 के दशक पर बेस्ड इस मूवी के लिए जॉन को गैंगस्टर का लुक देने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी...


मुंबई (मिड-डे)। संजय गुप्ता ने John Abraham को गैंगस्टर बनाने में लगा दिए हफ्तों। दरअसल संजय गुप्ता का नाम उन फिल्ममेकर्स में लिया जाता है जो जितनी तव्वजो अपनी मूवी की स्क्रिप्ट पर देते हैं उतनी ही किरदारों की स्टाइलिंग पर भी देते हैं। वह फिलहाल मुंबई सागा मूवी को फिनिशिंग टच देने में बिजी हैं, उनका कहना है कि अपने लीड एक्टर जॉन अब्राहम का गैंगस्टर लुक फाइनल करने में उन्होंने हफ्तों बिताए हैं। संजय ने बताया, 'हमारी कोशिश थी जॉन को अलग अंदाज में दिखाने की। यह मूवी 80 के दौर में सेट है और हम उस एरा के साथ सच्चे रहना चाहते थे। जॉन का किरदार इसमें मिड-20 और लेट-30 की उम्र का दिखाया जाएगा।'ऐसा लगा जैसे कोई असली गैंगस्टर आ गया हो


80 के दौर में बॉम्बे की बंद हो चुकीं मिलों के ईद-गिर्द घूमती इस मूवी में इमरान हाशमी भी होंगे। जॉन को इसमें चार अलग लुक्स दिए गए हैं। 'मिड- डे' से इसकी एक्सक्लूसिव तस्वीर शेयर करते हुए संजय ने बताया, 'उन लुक्स में से इस एक में वह पॉलिएस्टर का कुर्ता और चप्पल पहने दिख रहे हैं। माथे पर उन्होंने एक टीका भी लगाया है। मुझे याद है कि जब जॉन सेट पर आए थे तो भूषण (कुमार, प्रोड्यूसर) ने मुझसे कहा था कि उन्हें लगा कोई असली गैंगस्टर आ गया है।'पहले पसंद नहीं आया था यह अवतारइस जोड़ी की आखिरी मूवी शूटआउट एट वडाला (2013) भी उसी दौर की कहानी थी और उसमें भी जॉन ने एक गैंगस्टर का रोल किया था। संजय का कहना है कि उनके लिए सबसे बड़ा चैलेंज यह था कि वह एक ऐसा ऑन- स्क्रीन अवतार क्रिएट करें जो उनकी 2013 में आई एक्शन मूवी से अलग हो। उन्हें लगा कि इसके लिए फ्रेश नजरिए की जरूरत पड़ेगी इसलिए उन्होंने कॉस्ट्यूम डिजाइनर नाहिद शाह की मदद ली। इस फिल्ममेकर ने बताया, 'शुरुआत में जब मैं और जॉन कॉस्ट्यूम टीम के साथ बैठे तो हम इस लुक से कन्विंस्ड नहीं थे इसलिए हमने नाहिद से बात की, जिन्होंने उस दौर पर काफी गहरी रिसर्च की। उन्होंने और मैंने खुद शहर के अलग-अलग हिस्सों से मटीरियल और एक्सेसरीज कलेक्ट कीं।'क्रिएट कर दी एक अलग ही लैंग्वेजसंजय के साथ कई मूवीज में काम कर चुके जॉन एक बार फिर उनके साथ काम करके काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। मुंबई सागा के बारे

में जब उनसे बात की गई तो इस एक्टर ने बताया, 'संजय के साथ यह मेरी तीसरी मूवी है (जिंदा और शूटआउट एट वडाला)। इस गैंगस्टर ड्रामा के लिए हमने एक अलग लैंग्वेज क्रिएट की है।'sonil.dedhia@mid-day.com

Posted By: Vandana Sharma