Director Sanjay Gupta says he will not delete the abusive reference made to the police force in Shootout At Wadala.

सोर्सेज की मानें, एकता कपूर की फिल्म शूटआउट एट वडाला की सेट्स पर हालात कुछ ठीक नहीं हैं. खबर है कि एक ओपेनिंग सीक्वेंस को लेकर मूवी के लीड एक्टर जॉन अब्राहम और डायरेक्टर संजय गुप्ता के बीच कुछ प्रॉब्लम्स चल रही हैं. इस सीक्वेंस में संजय पुलिस फोर्स के लिए कुछ एब्यूजिव लैंग्वेज यूज करना चाहते हैं. सोर्स का कहना है, ‘शूटआउट एट वडाला का को लेकर दोनों के बीच शुरू से कुछ ना कुछ प्राब्लम चल रही हैै. जॉन को लगता है कि ये उनके पुलिस डिपार्टमेंट के फ्रेंड्स को पसंद नहीं आएगा, लेकिन संजय का कहना है कि फिल्म पब्लिक रिलेशन मजबूत करने का तरीका नहीं है.’


Strong reservations


गुप्ता का कहना है, ‘हां, जॉन को ओपेनिंग सीक्वेंस से प्रॉब्लम है और उन्होंने इसे करने में खुलेआम दिक्कत जाहिर कर दी है. यहां तक कि अनिल कपूर भी सीक्वेंस का हिस्सा हैं उन्हें भी इससे जबरदरस्त परहेज है. लेकिन मैं श्योर हूं, इसे ऐसे ही होना है. मैं सीन नहीं
चेंज करूंगा.’ इससे पहले दोनों के बीच फिल्म में एक गाने को लेकर कुछ प्रॉब्लम थी. एक सोर्स का कहना है, ‘मीका ने शूटआउट ऐट लोखंडवाला का गाना ‘ऐ गनपत गाया’ और कम्पोज किया था और उनसे इस फिल्म के सीक्वल के लिए सिग्नेचर ट्यून लिखने के लिए कहा गया. उनसे कहा गया कि इसकी ओपेनिंग पहले ‘गनपत...’ सॉन्ग की तरह होनी चाहिए. सीक्वल में जॉन पहली बार टपोरी अवतार में दिखाई देंगे, वह नहीं चाहते थे कि ये पुराने गाने से जरा भी मैच करे. जॉन ने गुप्ता और मीका से नए टपोरी सॉन्ग की मांग की. गुप्ता मान गए और गाना तैयार हुआ: ‘डर डर के नहीं जीने का...भाई बोले तो पीने का...’


Dance steps


सुना है कि जॉन इस गाने इतने एक्साइटेड हैं कि उन्होंने टपोरी-स्टाइल में परफेक्ट स्टेप्स देने के लिए शूटिंग के पहले एक डांस टीचर हायर कर लिया. गाने का मैटर तो सॉल्व होता दिख रहा है लेकिन इस ओपेनिंग सीक्वेंस से बात बिगड़ गई. हमारे सोर्सेस का कहना है कि दोनों जॉन और गुप्ता अपनी-अपनी बात पर अड़ गए हैं. देखना है कि अब जीत किसकी होती है.

Posted By: Garima Shukla