ऑस्ट्रेलिया ने हासिल की 224 रनों की बढ़त जॉनसन ने चार और हैरिस ने लिए तीन विकेट


तूफानी गेंदबाजीतेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन और रेयान हैरिस की दमदार गेंदबाजी के दम पर मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने एक समय मजबूत नजर आ रही इंग्लैंड की टीम को 136 रन पर ढेर करते हुए पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन 224 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. शुक्रवार को जॉनसन ने 61 रन देकर चार विकेट और हैरिस ने 28 रन देते हुए तीन विकेट चटकाए. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करते हुए 22 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए 65 रन बना लिए हैं. दिन का खेल खत्म होने तक क्रिस रोजर्स 15 और डेविड वॉर्नर 45 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. इससे पहले गुरुवार के स्कोर आठ विकेट पर 273 रन से आगे खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 295 रन बनाए. 40 रहा सर्वाधिक स्कोर


बल्लेबाजी करने उतरे इंग्लैंड के बल्लेबाज गाबा मैदान की पिच पर कोई कमाल नहीं दिखा सके. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने 52.4 ओवर में मात्र 136 के मामूली स्कोर पर इंग्लैंड की पहली पारी समेट दी. इंग्लैंड ने मात्र 89 रनों पर अपने सात विकेट गंवा दिए थे. टीम की ओर से माइकल कारबैरी के अलावा कोई बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका. कप्तान एलिस्टेयर कुक 13 रन बनाकर हैरिस की गेंद पर हाडिन को कैच थमा बैठे. इसके बाद बल्लेबाजी की कमान संभालते हुए कारबैरी ने 113 गेंदों में चार चौकों की मदद से 40 रनों की सर्वाधिक पारी खेली, लेकिन वह तेज गेंदबाज जॉनसन से बच नहीं सके. कारबैरी चौथे विकेट के रूप में आउट हुए, लेकिन दूसरे छोर पर इंग्लैंड के विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा. जोनाथन ट्रॉट भी कोई कमाल नहीं कर सके और 10 रन बनाकर जॉनसन की गेंद पर हाडिन के हाथों लपके गए. केविन पीटरसन ने 18 रन जोड़े और हैरिस का शिकार बने. ब्रॉड ने की अच्छी बैटिंग

इंग्लैंड की खराब बल्लेबाजी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उसके छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. हालांकि ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में छह विकेट लेने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड ने बल्लेबाजी में भी संतोषजनक प्रदर्शन किया और 45 गेंदों में तीन चौके लगाकर 32 रन बनाए. उनके अलावा इयान बेल (05), जो रूट (02), मैट प्रायर (00), ग्रीम स्वान (00), क्रिस ट्रेमलेट (08) रन बनाकर आउट हुए, जबकि जेम्स एंडरसन दो रन पर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया के लिए जॉनसन और हैरिस के अलावा नाथन लियोन ने 17 रन देकर दो विकेट और पीटर सिडल ने 24 रन देकर एक विकेट लिया.

Posted By: Subhesh Sharma