- संयुक्त व्यापार संघ के चुनाव को लेकर नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू

-26 सितंबर को अध्यक्ष समेत 16 पदों पर होंगे मतदान

Meerut: संयुक्त व्यापार संघ के चुनाव के मद्देनजर रविवार को विभिन्न पदों पर 91 दावेदारों ने नामांकन पत्र खरीदा। सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे जबकि इसके बाद नाम वापसी और प्रत्याशियों की सूची प्रकाशित की जाएगी। 26 सितंबर को अध्यक्ष समेत 16 पदों पर मतदान किया जाएगा।

जमकर बिके फार्म

मेरठ के सबसे बड़े कारोबारी संगठन का चुनाव रोमांचक होता जा रहा है। रविवार को अपार चैंबर स्थित चुनाव कार्यालय पर विभिन्न पदों के 91 दावेदारों ने नामांकन फार्म खरीदा। नामांकन फार्म की कीमत 200 रुपये है जबकि 100 रुपये में मतदाता सूची उपलब्ध कराई गई। सोमवार को नामांकन फार्म भरकर जमा किए जाएंगे।

चुनाव एक नजर में

-मेरठ के 696 कारोबारी संगठनों के अध्यक्ष और महामंत्री संघ के चुनाव में मतदाता होंगे।

-कुल 1392 मतदाता 26 सितंबर को होने वाले चुनाव में वोट करेंगे।

-27 सितंबर को मतगणना के बाद विजयी प्रत्याशियों की घोषणा होगी।

-सोमवार को 3-6 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे।

-6 सितंबर को होगा नाम वापसी, 7 सितंबर को प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन

इन पदों पर होगा चुनाव

अध्यक्ष-1

उपाध्यक्ष-3

महामंत्री-1

मंत्री-9

संगठन मंत्री-1

कोषाध्यक्ष-1

इन पर जिम्मेदारी

मुख्य चुनाव अधिकारी मुकुल सिंघल, 2 चुनाव अधिकारी गिरीश अग्रवाल और मनोज अग्रवाल के अलावा 8 सह चुनाव अधिकारी संयुक्त व्यापार संघ के चुनाव को संपन्न कराएंगे। जीमखाना के निकट अपार चैंबर में संघ का चुनाव कार्यालय स्थापित किया गया है।

---

रविवार को 91 दावेदारों ने नामांकन पत्र खरीदा है। सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल होंगे, नाम वापसी के बाद 7 सितंबर को प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा।

मुकुल सिंघल, मुख्य चुनाव अधिकारी, संयुक्त व्यापार संघ

Posted By: Inextlive