-एएलएस-आईएएस के सीईओ ने जमशेदपुर के छात्रों की ली क्लास JAMSHEDPUR: यूपीएससी ही एक ऐसा मंच है, जो हमें सामाजिक जिम्मेदारी निभाने का मौका देता है। समर्पण व अनुशासन से कोई भी ग्रेजुएट छात्र आइएएस-आइपीएस बन सकता है। यह बातें एएलएस-आईएएस के सीईओ जोजो मैथ्यू ने जमशेदपुर के सर्किट हाउस एरिया शिरडी साईं मंदिर के पास स्थित इटेन एएलएस-आईंएएस में पत्रकारों से बातचीत में कहीं। उन्होंने कहा कि यूपीएससी की परीक्षा में बैठने के लिए भरपूर ज्ञान जरूरी है। इसमें सामान्य ज्ञान से लेकर देश-दुनिया तक करेंट इवेंट तक का ज्ञान होना चाहिए। यूपीएससी की परीक्षा को कठिन कहा जाता है लेकिन ऐसी बात नहीं है।

तकनीक जानना जरूरी

जोजो ने कहा कि अब तो व्यापम घोटाला के बाद यह परीक्षा भी ऑनलाइन हो जाएगी। इस वजह से अब इस परीक्षा के लिए तकनीक को जानना बेहद जरूरी हो गया है। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद छात्र-छात्राएं आईएएस व आईपीएस बनते हैं और समाज से जुड़े रहते हैं। वर्तमान में तो इंजीनियर्स व डॉक्टर भी इस परीक्षा में बैठ रहे हैं। जोजो ने कहा कि इस परीक्षा की तैयारी में जहां दिल्ली में फ् लाख रुपये का खर्च आता है, वहीं जमशेदपुर में इसे इटेन द्वारा मात्र डेढ़ लाख के खर्च पर तैयारी कराई जा रही है। इटेन में पूर्णत: एएलएस-आइएएस की ऑनलाइन कक्षाएं चलती है। उन्होंने बताया कि वे जमशेदपुर अपने भाई एसएसपी अनूप टी मैथ्यू के साथ क्रिसमस मनाने आए हैं। इससे पूर्व उन्होंने इटेन में पढ़ रहे छात्रों की क्लास भी ली तथा उनकी मनोभावना को परखा तथा पठन-पाठन के की जानकारी ली। ं

इन बातों का रखें ध्यान

क्। ग्रेजुएशन कंप्लीट कर इस परीक्षा में बैठें।

ख्। सामान्य ज्ञान के साथ करेंट अफेयर की जानकारी अवश्य रखें।

फ्। दुनिया की ताजातरीन घटनाओं पर फोकस करें।

ब्। न्यूज पेपर रोजाना पढ़े और राज्यसभा टीवी अवश्य देखें।

भ्। शांत मन से क्लास करें और सिर्फ पढ़ाई पर फोकस करें।

म्। समय के पाबंद रहें और समर्पित व अनुशासित होकर पढ़ाई करें।

Posted By: Inextlive