जोशना चिनप्पा ने कमाल करते हुए विश्व की नंबर एक प्लेयर ऑस्ट्रेलिया की रशेल ग्रिनहैम को सीधे गेमों में मात देते हुए रिचमंड ओपन टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है.


नौवा डब्ल्यूएसए टूर खिताबइंडियन स्कवॉश प्लेयर जोशना चिनप्पा ने विश्व की नंबर एक खिलाड़ी को मात देते हुए रिचमंड ओपन टूर्नामेंट को जीत लिया है. जोशना ने लंबे समय से चली आ रही अपनी हार का सिलसिले को खत्म करते हुए विश्व की नंबर एक प्लेयर ऑस्ट्रेलिया की रशेल ग्रिनहैम को सीधे गेमों में मात देकर रिचमंड ओपन टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया. चिनप्पा का यह नौवां डब्ल्यूएसए टूर खिताब है.हिसाब बराबरविश्व की 21वें नंबर की खिलाड़ी चिनप्पा ने सैटकडे देर रात खेले गए फाइनल में फॉर्मर विश्व चैंपियन रशेल को 11-9, 11-7, 11-9 से हराया. छह भिड़ंत में चिनप्पा की ऑस्ट्रेलियाई प्रतिद्वंद्वी पर यह पहली जीत है. इसके साथ ही चिनप्पा ने पिछले सप्ताह टेक्सास ओपन में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के खिलाफ मिली हार का हिसाब भी बराबर कर लिया.इस साल का खेल
जोशना ने इससे पहले फरवरी में विन्नी पेग विंटर क्लब महिला ओपन खिताब जीता था. इस तरह रिचमंड ओपन में उन्होंने सत्र का अपना दूसरा खिताब जीता. इस दौरान जोशना ने सेमीफाइनल में कोलंबिया की कैटालीना पेलेज को और क्वार्टर फाइनल में अमेरिका की लताशा खान को शिकस्त दी थी. राष्ट्रीय कोच साइरस पोंचा ने कहा कि जोशना ने दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी रशेल के खिलाफ सटीक रणनीति अपनाते हुए जीत हासिल की.Hindi news from Sports news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma