एक दिन पहले पत्रकार को गाली देकर सुर्खियों में आए विराट कोहली बहुत जल्‍द नई मुसीबत में पड़ने वाले ह‍ैं. दरअसल यह मामला इतना बढ़ गया है कि ICC और BCCI से कोहली की शिकायत कर दी गई है. अब ऐसे में कोहली पर कुछ एक्‍शन लिया जाता है कि नहीं यह तो तय नहीं है. लेकिन टीम के अन्‍य प्‍लेयर्स पर इस बात का असर जरूर पड़ेगा.

पीडि़त पत्रकार ने की शिकायत
खबरों की मानें तो कोहली को गाली देना बहुत भारी पड़ सकता है. पीडि़त पत्रकार ने इस बदसलूकी को लेकर ICC और BCCI के खिलाफ कोहली की शिकायत दर्ज कराई है. पीडि़त पत्रकार की ओर से BCCI अध्यक्ष जगमोहन डालमिया को लेटर लिखा गया. इसके अलावा पीडि़त पत्रकार जिस समाचार पत्र में काम करता है, वह यह भी देख रहे कि कोहली ने ऐसा करके कोई कानून तो नहीं तोड़ा है. हालांकि बताया तो यहां तक जा रहा कि, यह लोग कोहली के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी कर सकते हैं. इस मुद्दे पर BCCI सचिव अनुराग ठाकुर का कहना है कि, यह सिर्फ एक गलतफहमी थी और इसे यहीं पर खत्म कर देना चाहिए.  
क्या था मामला
पर्थ में शुक्रवार को भारत का मुकाबला वेस्टइंडीज से होना है. प्रेक्टिस सेशन के बाद ड्रेसिंग रूम लौटने के दौरान उपकप्तान विराट ने एक रिर्पोटर को देखकर अपना आपा खो दिया. पत्रकार कुछ समझ पाता इससे पहले ही उन्होंने गालियां देना शुरू कर दिया और उसे गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी. भारतीय टीम के सदस्य भी नहीं समझ पाए कि आखिर माजरा क्या है. उस पत्रकार को भी पता नहीं था कि आखिर विराट ने उसके साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया? घटना के दौरान प्रिंट के अलावा टीवी मीडिया के पत्रकार भी मौजूद थे. विराट का गुस्सा शांत हुआ तो उन्होंने किसी को बताया कि उनके और अनुष्का के बारे में एक अखबार में रिपोर्ट छपी थी और उन्हें लगा कि यह रिपोर्ट उस पत्रकार ने लिखी थी. जब कोहली को किसी ने बताया कि उसने पत्रकार की सही पहचान नहीं की तो उन्होंने एक दूसरे पत्रकार को बुलाया और उसके जरिये इस घटना के लिए माफी मांगी.
शास्त्री ने समझाया
टीम इंडिया के डायरेक्टर रवि शास्त्री और गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने पूरे मामले पर कोहली से बात की और उनसे संयम बरतने को कहा. शास्त्री ने कोहली से कहा कि वह टीम के भविष्य के कप्तान हैं और उन्हें सार्वजनिक रूप से इस तरह का व्यवहार करना शोभा नहीं देता है. टीम मैनेजमेंट ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देने से इन्कार कर दिया.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari