इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से निष्कासित छात्रसंघ पदाधिकारियों ने की पत्रकार वार्ता

ALLAHABAD: यूनिवर्सिटी से निष्कासित किए गए छात्रसंघ के निवर्तमान अध्यक्ष रोहित मिश्रा, उपाध्यक्ष अदील हमजा, छात्रनेता अनुभव उपाध्याय आदि ने गुरूवार को प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि जिन सदस्यों की मौजूदगी में कार्रवाई को अंजाम दिया गया। उनमें कई ऐसे हैं जो कभी क्लास न लेने के लिये चर्चित हैं।

भगौना चोर को कैसे बनाया सदस्य?

अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने कहा कि बैठक में एक ऐसे वरिष्ठ प्रोफेसर भी शामिल रहे, जिनपर डीएसडब्ल्यू के पद पर रहने के दौरान भगौना (बर्तन) चोरी का आरोप था। इनके कार्यकाल में हास्टल्स के लिये 10 लाख रूपये से ज्यादा के बर्तन एवं फर्नीचर खरीदे गये थे जो बाद में गायब हो गये। छात्रनेता आनंद सिंह निक्कु एवं नीरज प्रताप सिंह ने कहा कि अनुशासन परिषद में सभी सदस्यों की मौजूदगी अनिवार्य है। विशेषकर वे जो कुलपति के अधीन न होकर स्वतंत्र स्तर के हों। ऐसे स्वतंत्र व्यक्ति डॉ। अरविन्द कुमार सक्सेना प्रस्तावित थे। लेकिन डॉ। अरविन्द समेत कई मेम्बर बैठक में शामिल नहीं हुये और कुलपति के चाटुकारों ने मिलकर फैसला कर लिया।

Posted By: Inextlive