15 साल पहले झारखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा में पास होकर जिन्होंने नौकरी पा ली अब उनकी कॉपियां जांची जा रही हैं।


रांची (ब्यूरो)। रांची के श्रीकृष्ण लोक प्रशासन प्रशिक्षण संस्थान (एटीआई) में पहली और दूसरी जेपीएससी परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों की कॉपियों का मूल्यांकन चल रहा है। दोबारा कॉपियों की जांच के लिए रांची यूनिवर्सिटी और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी से खास तौर पर शिक्षकों को बुलाया गया है। सुबह से शाम तक करीब 15 शिक्षक कॉपियों में लिखे गए उत्तर और उन्हें दिए गए माक्र्स की जांच में जुटे हैं।सेपरेट शीट में जांच
दोनों ही परीक्षाओं की सीबीआई जांच सुप्रीम कोर्ट की मॉनिटरिंग में चल रही है। इस वजह से किसी कॉपी में दोबारा एक अक्षर भी नहीं लिखा जाना है। यही वजह है कि कॉपी जांचने पहुंचे शिक्षकों को सेपरेट ब्लैंक शीट दी गई है। उसी शीट में तथ्यात्मक मूल्यांकन करना है। सूत्र बताते हैं कि कॉपी जांच रहे टीचर्स को ऐसे भी मामले देखने को मिले हैं, जिसमें 14 अंक को 44 कर अभ्यर्थी को पास दिखाया गया है। इससे स्पष्ट होता है कि जेपीएससी की नियुक्तियों में धांधली हुई थी। जांच जारी रखने का आदेश


जनवरी 2017 में सुप्रीम कोर्ट ने जेपीएससी की परीक्षाओं में हुई धांधली की सीबीआई जांच जारी रखने का आदेश दिया था। इस मामले के याचिकाकर्ता बुद्धदेव उरांव ने अर्जी दायर कर सीबीआई से स्टेटस रिपोर्ट तलब कराने की मांग की थी। तभी सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से स्टेटस रिपोर्ट मांगा था। गौरतलब है कि जून 2012 में झारखंड हाईकोर्ट के आदेश के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच पर रोक लगा दी थी। फिर बाद में सुप्रीम कोर्ट ने अपने ही फैसले में बदलाव किया था। तब बुद्धदेव उरांव ने हस्तक्षेप याचिका दायर की थी।क्या है मामला जेपीएससी की ओर से सेकेंड जेपीएससी में बड़े पैमाने पर धांधली करते हुए चहेतों के रिश्तेदारों को डिप्टी कलेक्टर बनाया गया था। बड़े पैमाने पर पैसे का भी खेल चला था। इसके खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर हुई थी। हाईकोर्ट ने नियुक्त किए गए डिप्टी कलेक्टर के वेतन पर रोक लगा दी थी। इसके बाद नियुक्त किए गए डिप्टी कलेक्टरों ने सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी। तब सुप्रीम कोर्ट ने 167 अफसरों का वेतन बहाल करने का आदेश दिया था।इन परीक्षाओं की सीबीआई कर रही है जांच- पहली जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (64 पद)- दूसरी जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (172 पद)- तीसरी जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा, लेक्चरर नियुक्ति परीक्षा (750 पद)- असिस्टेंट और जूनियर इंजीनियर नियुक्ति (335 पद)- शिक्षक नियुक्ति परीक्षा (9735 पद)

- चिकित्सक नियुक्ति परीक्षा (1070 पद)- डिप्टी रजिस्ट्रार नियुक्ति परीक्षा (02 पद)- सहकारिता प्रसार पदाधिकारी परीक्षा (325 पद)- बाजार पर्यवेक्षक परीक्षा (53 पद)- राजकीय फार्मेसी संस्थान लेक्चरर नियुक्ति (07 पद)ranchi@inext.co.in

Posted By: Inextlive