JAMSHEDPUR: झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (जेएसएससी) की इंटर लेबल कंबाइंड परीक्षा रविवार को जमशेदपुर के फ्भ् केंद्रों में हुई। इसमें क्ब् हजार से अधिक कैंडीडेट्स शामिल हुए। परीक्षा में सामान्य ज्ञान (फ्0 अंक), झारखंड राज्य से संबंधित ज्ञान (फ्0 अंक), सामान्य गणित (ख्0 अंक), रीजनिंग (ख्0 अंक), कंप्यूटर ज्ञान (ख्0 अंक) से संबंधित प्रश्न पूछे गए। प्रत्येक प्रश्न के लिए तीन अंक थे। सही आंसर के लिए तीन नंबर मिलेंगे, जबकि गलत आंसर के लिए एक नंबर काटे जाएंगे।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

परीक्षा के शांतिपूर्वक संचालन के लिए डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। परीक्षा में प्रवेश करने के पहले ही परीक्षार्थी की कड़ी जांच की जा रही थी। इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट को कैंपस के अंदर ले जाने पर रोक थी। परीक्षा केंद्र से भ्00 गज तक निषेधाज्ञा लागू थी। सभी परीक्षा केंद्रों में एक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी।

इन स्कूलों में थे सेंटर

एडीएल सोसाइटी हाई स्कूल साकची, आदिवासी प्लस टू हाई स्कूल सीतारामडेरा, अमर ज्योति हाई स्कूल पारडीह, बीपीएम हाई स्कूल बर्मामाइंस, बालीचेला हाई स्कूल, बारीडीह हाई स्कूल, बीएसएस प्रणवानंद विद्यामंदिर सोनारी, सेंट्रल करीमिया हाई स्कूल, चिन्मया विद्यालय साउथ पार्क, डीएवी कन्या उच्च विद्यालय सोनारी, डीबीएमएस ग‌र्ल्स हाई स्कूल सीएच एरिया, गुरु नानक हाई स्कूल मानगो, गुरु नानक हाई स्कूल साकची, गुलमोहर हाई स्कूल टेल्को, ¨हदुस्तान मित्र मंडल हाई स्कूल गोलमुरी, जमशेदपुर पब्लिक स्कूल बारीडीह, जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज, लोयोला स्कूल बेल्डीह, पीपुल्स अकादमी हाई स्कूल न्यू बाराद्वारी, आरकेएम लेडी इंदर सिंह हाई स्कूल हाईस्कूल इंदरनगर, राजस्थान विद्या मंदिर हाई स्कूल साकची, राजकीयकृत जमशेदपुर बालिका उच्च विद्यालय साकची, रामकृष्ण मिशन इंग्लिश स्कूल एग्रिको, रामकृष्ण मिशन इंग्लिश स्कूल बिष्टुपुर, सिस्टर निवेदिता इंग्लिश हाई स्कूल बर्मामाइंस, एसडीएसएम स्कूल फॉर एक्सलेंस सिदगोड़ा, डीएन कमानी हाई स्कूल बिष्टुपुर, श्रीकृष्ण पब्लिक स्कूल बिष्टुपुर, श्यामा प्रसाद हाई स्कूल खासमहल, सिस्टर निवेदिता ग‌र्ल्स हाई स्कूल बर्मामाइंस, संत मेरीज इंग्लिश हाई स्कूल बिष्टपुर, साकची हाई स्कूल साकची, शारदामणि ग‌र्ल्स हाई स्कूल साकची, वैली व्यू स्कूल टेल्को, विवेकानंद हाई स्कूल साकची।

तीन पालियों में हुई परीक्षा

प्रथम पाली सुबह 8.फ्0 से क्0.फ्0 बजे तक

दूसरी पाली दोपहर क्ख् से दिन ख् बजे तक

तीसरी पाली फ्.फ्0 से भ्:फ्0 बजे तक

Posted By: Inextlive