एम्स 2018 में सीपी शर्मा क्लासेस का रहा शानदार प्रदर्शन

ALLAHABAD: सिटी में मेडिकल व आईआईटी की तैयारी कराने वाले कोचिंग संस्थान सीपी शर्मा क्लासेस के स्टूडेंट जुगनजोत सिंह ने एम्स 2018 में आल इंडिया रैंक 259 हासिल कर संस्थान का मान बढ़ाया है। संस्थान के डायरेक्टर डॉ। सीपी शर्मा ने बताया कि जुगनजोत सिंह ने नीट पीएमटी 2018 में 106वीं रैंक हासिल कर कीर्तिमान स्थापित किया था। उन्होंने बताया कि अभी तक मिली जानकारी के अनुसार संस्थान के सात स्टूडेंट्स ने एम्स 2018 एग्जाम क्वालीफाई किया है। इसमें वर्तिका सिंह रैंक 1012, कुनाल सिंह रैंक 2015, आयुष सक्सेना 3037, अनिमेश कुमार 4095, स्वास्तिका 5015 और स्वप्निल सिंह ने 6395रैंक हासिल की है। संस्थान के 89 स्टूडेंट्स ने इस वर्ष जेईई एडवांस में सफलता प्राप्त की है। जबकि जेईई मेन में संस्थान के स्टूडेंट्स का रिजल्ट 95 प्रतिशत रहा। यूपीएसईई 2018 में 100 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने क्वालीफाई किया है। नीट 2018 में भी संस्थान के 178 स्टूडेंट्स को सफलता मिली है। संस्थान के स्टूडेंट अंकित मौर्य ने 165वीं रैंक प्राप्त करके इलाहाबाद टाप किया। संस्थान के स्टूडेंट अंकित कुमार पाण्डेय ने 12वीं रैंक यूपी बोर्ड में हासिल की। इस बार संस्थान के स्टूडेंट्स ने अलग-अलग परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करके कोचिंग संस्थान का मान बढ़ाया है। डायरेक्टर डॉ। सीपी शर्मा ने कहा कि वह अपनी टीम के साथ पूरी निष्ठा के साथ अध्यापन व मार्गदर्शन करते रहेंगे। जिससे आगामी वर्षो में संस्थान का रिजल्ट और बेहतर हो सके।

Posted By: Inextlive