एक्ट्रेस जूही चावला लाॅकडाउन के दौरान अपने परिवार के खेत में भूमिहीन किसानों को खेती करने का मौका दे रही हैं। वो इस सीजन में उनके खेतों में चावल की खेती कर सकते हैं।

मुंबई (आईएएनएस)। एक्ट्रेस जूही चावला चल रहे लाॅकडाउन के दौरान किसानों की मदद के लिए आगे आई हैं। उनके पास मुंबई के बाहरी इलाके में उनके परिवार का एक खेत है जहां विशेषज्ञों की एक टीम जैविक खेती का अभ्यास करती है। जूही ने अब इस मौसम में चावल उगाने के लिए अपने खेत को खोल दिया है। इस पर भूमिहीन किसानों काम करेंगे। जूही ने कहा, 'हम लॉकडाउन में हैं इसलिए मैंने भूमिहीन किसानों को खेती करने के लिए अपनी जमीन देने का फैसला किया है। हम उन्हें इस सीजन में खेत में चावल दे रहे हैं और बदले में उपज का एक छोटा हिस्सा अपने लिए लेंगे हैं।'

किसान जूही के खेत में करेंगे चावल की खेती

जूही ने आगे कहा, 'वहां खेती करना कोई नई बात नहीं है। ये पिछले कुछ समय पहले की ही तरह हो रहा है जिस तरह से खेती दशकों पहले की जाती थी, लेकिन फिर यह समझदार तरीका नहीं है? हमारे किसानों को पता है कि हमारे शहर से जमीन, मिट्टी, हवा कहीं बेहतर है। उसने कहा कि जूही ने अपने लोगों से कहा है कि वे 'चावल की गुणवत्ता और उसे बोने की गुणवत्ता पर कड़ी नजर रखें। केवल जैविक विधियों का उपयोग करना है। खेत पर कोई भी रसायन नहीं आना चाहिए। वह विशेष व्यवस्था से खुश है।' यह हमारे किसानों और हमारे लिए सभी के लिए एक जीत की स्थिति है। हम इस तरह से और अधिक कठिन नहीं होशियार काम करते हैं। इस लॉकडाउन ने हमें बहुत कुछ सिखाया है।'

Posted By: Vandana Sharma