ब्रितानी लेखक जूलियन बार्न्ज़ को इस साल का मैन बुकर पुरस्कार दिया गया है.

अंग्रेज़ी भाषा में लेखन का ये प्रतिष्ठित पुरस्कार उन्हें अपने उपन्यास द सेंस ऑफ़ ऐन एंडिंग के लिए दिया गया है। लंदन में इस पुरस्कार की घोषणा हुई। जजों ने बार्न्ज़ के शानदार लेखन की सराहना की।

बार्न्ज़ को कुल मिलाकर चार बार बुकर पुरस्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया, लेकिन इस बार उन्होंने बाज़ी मार ही ली।

सराहना
बुकर पुरस्कार के आलोचक रहे बार्न्ज़ इस बार पुरस्कार ग्रहण करने पहुँचे। लंदन के गिल्डहॉल में आयोजित इस समारोह में जूलियन बार्न्ज़ को 50 हज़ार पाउंड की पुरस्कार राशि भेंट की गई।

एमआई-5 की पूर्व बॉस और इस साल बुकर चयन के लिए जजों की अध्यक्ष डेम स्टेला ने कहा कि बार्न्ज़ का ये उपन्यास ख़ूबसूरती से लिखा गया है और ये उपन्यास 21वीं शताब्दी के लोगों से बात करता है।

बुकर पुरस्कार के लिए छह उपन्यासों को शॉर्टलिस्ट किया गया था, जिसमें बार्न्ज़ के उपन्यास द सेंस ऑफ़ ऐन एंडिंग को चुना गया। ये उपन्यास बचपन की दोस्ती और अधूरी स्मृतियों के बारे में है।

Posted By: Inextlive