जर्मनी की भिड़ंत आज जापान से

- जूनियर हॉकी व‌र्ल्ड कप

LUCKNOW : जूनियर हॉकी व‌र्ल्ड कप में रविवार को यूरोप दो दमदार टीमें एक-दूसरे को चुनौती देंगी। बेल्जियम के साथ ही नीदरलैंड भी खिताबी जीत दर्ज करना चाहता है। ऐसे में दोनों टीमें एक-दूसरे की परीक्षा लेंगी। दोनों ही टीमें जहां एक दूसरे के मजबूत खिलाडि़यों को जानते है वहीं उन्हें एक-दूसरे के कमजोर क्षेत्रों के बारे में भी जानकारी है। नीदरलैंड ने जहां मलेशिया को 7-2 से हराया है वहीं बेल्जियम की टीम ने इजिप्ट को 4-0 मात दी है।

अभी तक कोई मैच नहीं हारी जर्मनी

दिन का पहला मुकाबला जर्मनी और जापान से होना है। जर्मनी ने अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों ही जीते हैं वहीं जापान ने दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में उसे हार का सामना करना पड़ा। पूल सी में चैंपियन जर्मनी अपना तीसरा और अंतिम लीग मैच खेलेगी। हालांकि इस मैच में बड़ा उलटफेर नहीं दिखाई दे रहा है। पूल बी में मलेशिया और इजिप्ट का मैच फॉर्मेल्टिी होगी। इस ग्रुप से नीदरलैंड और बेल्जियम का नॉकआउट दौर में पहुंचना तय माना जा रहा है। पूल सी में स्पेन और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला मुकाबला बेहद अहम हैं। जर्मनी के बाद इस ग्रुप में नाक आउट में जाने वाली दूसरी टीम कौन होगी यह कल के मैच के बाद ही पता चलेगा।

आज के मुकाबले

पूल सी- जर्मनी वर्सेज जापान सुबह 10.00 बजे

पूल बी- बेल्जियम वर्सेज नीदरलैंड 12.00 बजे

पूल बी- मलेशिया वर्सेज इजिप्ट 4.00 बजे

पूल सी- स्पेन वर्सेज न्यूजीलैंड 6.00 बजे

Posted By: Inextlive