सुप्रीम कोर्ट ने भारत में हॉकी के गिरते स्तर को लेकर चिंता जताते हुए गुरुवार को कहा है कि इसकी वजह राजनीति है.


इसी के साथ कोर्ट ने कहा, "खेल महासंघों का नेतृत्व कारोबारियों की बजाय खिलाड़ियों को करना चाहिए. इनका स्तर उठाने के लिए कोई ठोस उपाय नहीं किए गए हैं और यह चिंता का विषय है."भारतीय हॉकी फेडरेशन और हॉकी इंडिया दोनों ही इस खेल पर अपने अधिकार का दावा करते हैं. हॉकी इंडिया ने दो साल पहले सुप्रीम कोर्ट में दस्तक दी थी और उसी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान इस खेल को लेकर ये टिप्पणी की.इन दिनों एक तरफ जहां सभी खेल प्रेमियों की निगाहें भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही एकदिवसीय सिरीज़ पर लगी हुई है, वहीं दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नैशनल स्टेडियम में शुक्रवार से जूनियर पुरुष विश्व कप हॉकी टूर्नामेंट शुरू हो रहा है.


इस टूर्नामेंट में मेज़बान भारत सहित कुल मिलाकर 16 टीमें भाग ले रही हैं. भारतीय हॉकी टीम की कमान युवा खिलाड़ी मनप्रीत सिंह के हाथों में सौंपी गई है. टीम में अनुभवी कोथाजीत सिंह, मालक सिंह, मनदीप सिंह और गुरजिंदर सिंह के साथ-साथ अमित रोहिदास भी शामिल हैं. अमित रोहिदास को टीम का उपकप्तान बनाया गया है.फाइनल

ऑस्ट्रेलिया में हुए साल 2001 के विश्व कप के फाइनल में भारत ने अर्जेंटीना को मात दी थी. इसके अलावा भारत साल 1997 में इंग्लैंड में हुए विश्व कप में उपविजेता रह चुका है तब फ़ाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने हराया था.भारतीय टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह को उम्मीद है कि टीम इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने की क्षमता रखती है. उनके इस भरोसे की सबसे बड़ी वजह पिछले दिनों इस टीम को मिला अनुभव है.लगभग इसी टीम ने पिछले दिनों सुल्तान जौहर कप जीता था और इसके अलावा एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भी भाग लिया था.इस जूनियर भारतीय हॉकी टीम में वे खिलाड़ी भी शामिल हैं जो पहली हॉकी इंडिया लीग में खेल चुके हैं.इसके अलावा हॉकी इंडिया लीग के दूसरे संस्करण की नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में उभरकर सामने आने वाले रमनदीप सिंह भी शामिल हैं.अब ये मुक़ाबले बस शुरू ही होने वाले हैं और देखना है कि भारतीय टीम हकीकत में कैसा खेल दिखाती है.

Posted By: Subhesh Sharma