छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: बिष्टुपुर स्थित यूनाइटेड क्लब के तत्वावधान में शनिवार से होने वाले ऑल इंडिया नेशनल रैंकिंग जूनियर टेनिस चैंपियनशिप में देश भर के जूनियर सितारे जलवा बिखेरेंगे. चैंपियनशिप के क्वालीफाइंग मुकाबले एक जून से तथा जबकि मुख्य ड्रॉ के मैच तीन जून से खेले जाएंगे. यह जानकारी यूनाइटेड क्लब के अध्यक्ष अवनीश गुप्ता ने शुक्रवार की शाम क्लब परिसर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. मौके पर क्लब के सचिव मुकेश अग्रवाल, स्पोर्ट्स कमेटी के अध्यक्ष केशरी कुमार एवं आइटा प्रतिनिधि देवप्रिय दास व विपुल कुमार मौजूद थे.

एक-दो को क्वालीफाइंग

अवनीश गुप्ता ने बताया कि एक-दो जून को क्वालीफाइंग और फिर तीन से सात जून तक मुख्य मुकाबले के मैच संपन्न होंगे. इसमें मेजबान झारखंड के अलावा, ओडिशा, बंगाल, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश व त्रिपुरा के अंडर-16 आयु वर्ग के प्रतिभागी शिरकत करेंगे. झारखंड के साहिल अमीन बालक वर्ग के शीर्ष वरीय खिलाड़ी हैं, जिनकी मौजूदा रैंकिंग 130 है. इसके अलावा अदिति प्रधान व स्वाति वर्मा आदि ऐसे खिलाड़ी हैं, जो सीधे मुख्य मुकाबले में झारखंड की ओर से कोर्ट पर उतरेंगे. चैंपियनशिप के मैच यूनाईटेड व बेल्डीह दोनों ही क्लब के कोर्ट पर खेले जाएंगे. चैंपियनशिप का समापन सात जून को संध्या 4.30 बजे होगा.

मुख्य ड्रॉ के खिलाड़ी

बालक वर्ग : साहिल अमीन (झारखंड), आर्य भट्टाचार्य (बंगाल), तमोगना दास (बंगाल), सागनिक बोस (बंगाल), सौरिश सिंह (मध्य प्रदेश), राघवल सिंघल (बंगाल), यश राज नायक (ओडिशा), अर्णव मनरल (बंगाल) केशव गोयल (बंगाल) व स्टीवन अंकित एक्का (ओडिशा.

बालिका वर्ग : अर्चिता साहू (ओडिशा), शिरीन अहमद (बंगाल), अदिति प्रधान (झारखंड), ओनड्रिला सेन, अस्मिता मित्रा, गायत्री घोष व किंजा शेख (चारो बंगाल), स्वाति (झारखंड), सुमैरा जायसवाल (बंगाल) व ओमश्री प्रसाद (छत्तीसगढ़).

Posted By: Kishor Kumar