Microsoft corporation is developing a new operating system named MIDORI which would solve many problems & errors of different software / hardware campatibility and support system occured in current Windows Versions. it will also solve the problem of sticking to Windows in different environment.


कंप्यूटर यूज करने वाला दुनिया का हर एक शख्स माइक्रोसाफ्ट विन्डोज़ को जरूर जानता होगा, 1985 में लॉन्च होने के बाद से यह ऑपरेटिंग सिस्टम माइक्रोसॉफ्ट की प्रसिद्धि का मुख्य आधार है। आप लोगों ने विन्डोज के एक्सपी, विस्टा और विन्डोज 7 OS को जरूर देखा और इस्तेमाल किया होगा, लेकिन अब बारी है एक ऐसे ऑपरेटिंग सिस्टम के इस्तेमाल करने की, जो कि एक ही सिस्टम से बंधे रहने की आपकी समस्या को खत्म कर देगा और इसके द्वारा आप अलग अलग तरह की कंप्यूटर डिवायसेस को एक साथ कभी भी कैसे भी इस्तेमाल कर सकेंगे।
आजकल माइक्रोसाफ्ट अपने इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम को विकसित करने में लगा है, इस OS  को माइक्रोसाफ्ट Cloud based Operating System के अन्तर्गत MIDORI  के नाम से प्रचारित कर रहा है। कम्पनी का मानना है कि यह भविष्य का नया आप्ारेटिंग सिस्टम होगा, जो कि विन्डोज और इसके जैसे दूसरे OS को पूरी तरह इस्तेमाल से बाहर कर देगा।


तकनीकि विशेषताओं के आधार पर यदि हम देखें तो कंप्यूटर का ऑपरेटिंग सिस्टम इसकी हार्डडिस्क पर लोड किया जाता है और इस कारण विन्डोज पूरी तरह से हार्डवेयर्स पर डिपेन्डेंट है, लेकिन आजकल जिसको देखो, वह खुद ही मोबाइल हुआ जा रहा है। आजकल लोग दिनभर में लगातार अलग अलग जगह पर जानकारियां पाने और बिजनेस संबन्धी काम करने के लिए कई प्रकार की डिवायसेस कंप्यूटर के साथ इस्तेमाल करने लगे हैं, और ऐसे में विन्डोज अलग अलग डिवायसेस के लिए तकनीकि आधार पर कम्पैटिबल नहीं होता तथा सिस्टम को लगातार अपडेट करते रहने की भी मजबूरी बनी रहती है। माइक्रोसाफ्ट का यह नया आने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम इस समस्या को खत्म कर देगा। अलग अलग डिवायसेस और सॉफ्टवेयर को कंप्यूटर के साथ लिंक करने पर पैदा होने वाली सिक्योरिटी एरर्स, कनेक्टीविटी प्राब्लम्स, प्लगइन्स और डूाइवर सपोर्ट संबन्धी समस्याओं को MIDORI  बहुत हद तक सुलझा देगा। MIDORI  ऑपरेटिंग सिस्टम को बेहतर रूप में डेवलेप करने के लिए माइक्रोसाफ्ट ने Eric Rudder को जिम्मा सौंपा है जो कि माइक्रोसाफ्ट के पुराने विशेषज्ञ रह चुके हैं। मिडोरी ऑपरेटिंग सिस्टम की लांचिंग डेट के बारे में माइक्रोसॉफ्ट की ओर से हालांकि अभी तक कोई अन्तिम सूचना नहीं है, लेकिन अण्डों को सेने की प्रक्रिया जारी है। तो इन्तेजार कीजिए MIDORI  के मार्केट में आने का़ !!!!!!

Posted By: Chandramohan Mishra