Sonam Kapoor turns love guru and reveals some tips on the art of wooing and romance.


Crack a funny joke…बेहतर कांवर्सेशन करके या फनी सा जोक क्रैक करके आप किसी को भी इम्प्रेस कर सकते हैं. मेरा मानना है कि अगर आपका सेंस ऑफ ह्यूमर अच्छा है तो आप आराम से किसी का भी दिल जीत सकते हैं. ऐसा करके आप किसी का भी ध्यान अपनी ओर खींच सकते हैं.Variety is spice of life…एक बात का खास ख्याल रखें और वो यह कि आप एक-दूसरे को फॉर ग्रांटेड ना समझें और इस फॉर्मूला को हमेशा-हमेशा के लिए याद रखें. रिलेशनशिप में स्पाइस ऐड करने के लिए ढेर सारे काम अपने पार्टनर के साथ कर सकते हैं जैसे पढऩा, मूवी देखना, एक-साथ डिनर करना और एक-साथ छुट्टी मनाने जाना. बीच-बीच में थोड़ा सा समय एक-दूसरे से दूर रहकर भी बिता सकते हैं. एक-दूसरे की कमी पार्टनर्स को करीब लाने में मदद करेगा. You let spark go…


हर वक्त दोनों के बीच थोड़ा-बहुत स्पार्क तो रहना ही चाहिए. अगर आपके रिलेशनशिप में कोई स्पार्क नहीं है तो कुछ वक्त बाद आपको लगने लगेगा कि आपको उस इंसान से अलग हो जाना चाहिए. When on a date, certainly avoid garlic…

अपने पार्टनर के साथ डेट पर जा रहे हैं तो उन आउटफिट्स को पहनना अवॉयड करें जो शायद आपको उनके पैरेंट्स के सामने पहनने चाहिए लेकिन इसका मतलब यह भी नहीं है कि आप जरूरत से ज्यादा सेक्सी आउटफिट्स पहनें. कुछ ऐसा पहनें जिसमें आप आराम से मूव कर सकें और आपको कम्फर्टेबल भी लगे. उसके सामने ज्यादा ड्रिंक भी ना करें और हां, लहसुन या प्याज खाना अवॉयड करें.Create your love nest…रोमांटिक होने के लिए किसी खास जगह पर जाना जरूरी नहीं है. आप कहीं पर भी रोमांटिक फील कर सकते हैं. अपने घर पर भी. बस यह डिपेंड करता है कि आप जिसके साथ हैं उसकी इस बारे में क्या राय है. आप बेकार से बेकार जगह पर भी रोमांस का एलिमेंट ला सकते हैं. उस जगह की सेटिंग मैटर करती है. अगर आप सच में रोमांटिक फील करना ही चाहते हैं तो अपनी स्वीटहार्ट को पेरिस ले जाना भी अच्छा ऑप्शन है. यह सबसे रोमांटिक जगह है.Set the mood…

वैसे रोमांटिक मूड सेट करने के लिए म्यूजिक का ऑप्शन भी अच्छा है. रॉक एंड रोल या हार्ड रॉक म्यूजिक इस कैटेगरी का हिस्सा नहीं है. पर्सनली मेरी फेवरिट लिस्ट में शामिल हैं, दिल्ली-6 का ‘रहना तू जैसा है तू,’ सिलसिला का ‘ये कहां आ गए हम’ और अभिमान का गाना ‘तेरी बिंदिया रे.’Smell good…मैं स्ट्रांगली बिलीव करती हूं कि किसी को लेकर हमारा पहला इम्प्रेशन ही लास्ट इम्प्रेशन होता है. एक-दो ही ग्लांसेज में अगर आपको किसी को इम्प्रेस करना है तो आपको बस कुछ चीजों को अच्छे से याद करना होगा जैसे प्रेजेंटेबल दिखने के साथ आपको स्मेल भी अच्छा करना चाहिए. ह्यूमरस वन-लाइनर्स और बेहतरीन एटिट्यूड भी लोगों का दिल जीतने के लिए काफी हैं.Hug, caress but avoid pda…फिजिकल इंटिमेसी जरूरी है, लेकिन तब जब आप अपने पार्टनर को अच्छे से जानते हों. रिलेशनपिक को ताजा रखने के लिए फिजिकल अट्रैक्शन और सेक्सुअल कम्पैटिबिलिटी होना जरूरी है. हगिंग, कैरेसिंग, कडलिंग भी पार्टनर्स के बीच अफेक्शन को बढ़ाती है. हां, एक लिमिट में. जरूरत से ज्यादा एक-दूसरे के साथ इन चीजों में इंवॉल्व होना भी सही नहीं है. इसके अलावा पब्लिक प्लेसेज में भी एक-दूसरे के साथ इस तरह से अफेक्शन दिखाना भी सही नहीं है. यह ओवर रिएक्शन की कैटेगरी में आता है.Dress up…
आप फैशनेबल हों या ना हों, अपने पार्टनर के सामने जा रहे हैं तो आपका अच्छा दिखना कम्पलसरी है, इसलिए अच्छे से ड्रेसअप हों. मुझे नहीं लगता है कि हमें कभी भी किसी और के लिए ड्रेसअप होना चाहिए. दूसरों की च्वॉइस के बारे में सोचने के बजाय अपनी च्वॉइस पर फोकस करें. हमें वही पहनना चाहिए जो हमें अच्छा लगता हो या जिसे पहनकर हम कांफिडेंट फील करते हों. आप जैसे ही अपने आपको पसंद करना शुरू करते हैं, सामने वाले को भी आप पसंद आने लगते हैं. Sonam's preferences

Go Frenchफ्रूट्स और चॉकलेट्स लव फूड्स हैं. एक अच्छा फ्रेंच मील भी रोमांटिक ऑप्शन हो सकता है.Romantic moviesGone With The Wind, Breakfast At Tiffany’s, Pakeezah, Mughal-e-AzamRomantic booksJane Eyre by Charlotte Bronte, Wuthering Heights by Emile Bronte, Pride And Prejudice by Jane Austen

Posted By: Surabhi Yadav