- अभी तीन दिन और बंद रहेंगे बैंक

Meerut। त्योहार के अवकाश के चलते पांच दिन बैंक बंद हैं। अभी बैंकों को बंद हुए एक दिन का समय बीता है, लेकिन दूसरे दिन ही शहर के अनेक एटीएम ने नोट उगलने बंद कर दिए हैं।

तीन दिन कैसे कटेंगे

रविवार को अवकाश का दूसरा दिन था। तीन और बैंक बंद रहेंगे। दूसरे दिन ही एटीएम खाली हो गए हैं। ऐसे में तीन दिन कैसे कटेंगे इसका अंदाजा लगाना मुश्किल हैं। क्योंकि मंगलवार को दशहरा और बुधवार को मोहर्रम है।

शहर में 450 एटीएम

शहर में सरकारी व गैर सरकार बैंकों की शाखाओं के साढ़े चार सौ एटीएम हैं। जिसमें से लोग बैंक बंद होने पर पैसे निकालते हैं।

--------

तीन चार जगह गया उसके बाद एटीएम से पैसे निकाले। मोहल्ले के सभी एटीएम खाली हो गए हैं।

-लोकेश

दोपहर में पैसों की जरूरत थी। घर के लिए कुछ सामान लेकर आना था। एटीएम गया तो देखा वह खाली है।

-मोनू

सर्राफा का व्यापार है मेरा। पैसे निकालने गया तो कई एटीएम खाली मिले। काफी दूर जाने के बाद एक एटीएम से पैसे निकाले।

-अश्वनी वर्मा

-----

पांच दिन की छुट्टी होने के कारण सभी एटीएम को फुल कर दिया गया था। कुछ खाली हो गए होंगे।

-अविनाश, लीड बैंक मैनेजर

Posted By: Inextlive