स्कूल खुलने के ठीक दो दिन पहले शासन ने जारी किया बजट

अब एक दिन में यूनिफार्म तैयार कराना बनी चुनौती

ALLAHABAD: सूबे के परिषदीय स्कूलों और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में बच्चों के नि:शुल्क यूनिफार्म वितरण के लिए शासन ने बजट भले ही जारी कर दिया। लेकिन स्कूल खुलने के ठीक दो दिन पहले बजट जारी होने से स्टूडेंट्स को स्कूल खुलने पर यूनिफार्म वितरण कराना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। ऐसे में टीचर्स एक तरफ यूनिफार्म की व्यवस्था को लेकर टेंशन में हैं तो दूसरी ओर निर्देश दिया गया है कि बच्चें अधिक से अधिक संख्या में यूनिफार्म में नजर आएं।

पौने पांच करोड़ का बजट

परिषदीय स्कूलों में बच्चों के यूनिफार्म के लिए शासन की ओर से कुल चार सौ बहत्तर करोड़, छियालिस लाख, चौसठ हजार नौ सौ रुपए का बजट जारी किया गया है। इसमें प्रत्येक स्टूडेंट्स के लिए दो सेट यूनिफार्म के हिसाब से चार सौ रुपए जारी किए गए हैं। एक सेट यूनिफार्म के लिए दो सौ रुपए का बजट दिया गया है। इसके साथ ही कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए दो करोड़ बयानबे लाख इक्कयासी हजार दो सौ रुपए जारी किए गए हैं। शासनादेश में निर्देशित किया गया है कि यूनिफार्म के लिए अवमुक्त धनराशि तीन दिन में प्रबंध समितियों के खातों में ट्रांसफर कर दी जाए। जिलों को छात्रों की संख्या के अनुसार धनराशि उपलब्ध करायी गई है।

Posted By: Inextlive