राष्ट्रीय जनता दल राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद उनकी पार्टी ने फैसले पर निराशा जताई है.


राजद ने कहा है कि यह पहली बार हो रहा है कि एफआईआर दर्ज करने का आदेश देने वाले को ही अदालत ने दोषी ठहरा दिया है.राजद प्रवक्ता मनोज झा ने टीवी चैनलों से कहा कि अदालत ने अभी  लालू प्रसाद को दोषी ठहराया है, उन्हें सज़ा नहीं सुनाई है. उन्होंने कहा कि निचली अदालत में सज़ा सुनाए जाने के बाज उसके खिलाफ़ बड़ी अदालत में अपील की जाएगी.'सबसे बुरा मामला'लालू प्रसाद यादव को दोषी ठहराए जाने के बाद अदालत परिसर में मौजूद उनके बेटे तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके पिता को एक साज़िश के तहत फंसाया गया है. उन्होंने कहा कि आज जो परिस्थितियां सामने आई हैं उनका डटकर मुक़ाबला किया जाएगा."मेरे पिता को एक साजिश के तहत फंसाया गया है. आज हमारे सामने जो परिस्थितियां सामने आई हैं उनका डटकर मुक़ाबला किया जाएगा"-तेजस्वी यादव, लालू यादव के बेटे


वहीं राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि इस फैसले से वो निराश हैं, हताश नहीं. उन्होंने कहा कि सज़ा सुनाए जाने के बाद फैसले के ख़िलाफ़ ऊपरी अदालत में अपील की जाएगी.

फैसले के पार्टी पर पड़ने वाले प्रभाव के जवाब में रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि इससे पार्टी की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा और इससे उसका जनसमर्थन और बढ़ेगा.बिहार में सरकार चला रही जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने विशेष सीबीआई अदालत के फ़ैसले का स्वागत किया. पार्टी नेता पवन कुमार वर्मा ने फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह मामला भारत के राजनीतिक इतिहास का सबसे बुरा मामला था.'इंसाफ़ का दिन'भारतीय जनता पार्टी के राजीव प्रताप रूड़ी ने फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि आज का दिन बिहार की 10 करोड़ जनता के लिए इंसाफ़ का दिन है.संवाददाताओं से बातचीत में रूड़ी ने कहा कि केंद्र की यूपीए सरकार सत्ता का दुरुपयोग करते हुए ऐसे आरोपियों को अलग-अलग तरीके से बचाती रही है. लेकिन सीबीआई की अदालत ने सही फ़ैसला सुनाया है.भाजपा नेता ने उम्मीद जताई कि आने वाले दिन में 2 जी, कोल ब्लॉक जैसे घोटालों में भी अदालतें सज़ा सुनाएंगी और ऐसे नेताओं पर कार्रवाई की जाएगी.वहीं केंद्र में सत्तारूढ़ कांग्रेस के मीडिया सेल के प्रभारी अजय माकन ने अदालत के फ़ैसले पर कहा,''यह न्यायिक प्रक्रिया है. हम इस पर प्रतिक्रिया नहीं देना चाहते. अभी बिहार में किसी राजनीतिक गठजोड़ के बारे में कुछ कहना जल्दबाज़ी होगी.''

कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने चारा घोटाला मामले में  लालू प्रसाद यादव को दोषी ठहराए जाने के फ़ैसले का स्वागत करते हुए कहा कि क़ानून सबके लिए बराबर है. उन्होंने कहा कि हमें फ़ैसलों का सम्मान करना चाहिए.उन्होंने इन आरोपों को ख़ारिज किया कि केंद्र सरकार दागी नेताओं से संबंधित अध्यादेश लालू प्रसाद यादव को बचाने के लिए ही लेकर आ रही थी.झारखंड की एक विषेश सीबीआई अदालत ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला मामले में दोषी ठहराया है.

Posted By: Subhesh Sharma