-हाई कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश वीके बिष्ट बने सिक्किम हाईकोर्ट के सीजे

-केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना

नैनीताल, आंध्र प्रदेश व तेलंगाना हाई कोर्ट के सीनियर न्यायाधीश जस्टिस रमेश रंगनाथन उत्तराखंड नैनीताल हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस होंगे। जबकि उत्तराखंड हाई कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति विजय कुमार सिंह बिष्ट सिक्किम हाई कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश होंगे। राष्ट्रपति की ओर से नियुक्ति के बाद केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय की तरफ से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।

कोलेजियम की बैठक में की गई थी सिफारिश

नैनीताल हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति केएम जोसफ के सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त होने के बाद पिछले कुछ महीनों से चीफ जस्टिस का पद रिक्त चल रहा था। वरिष्ठ न्यायाधीश राजीव शर्मा को कार्यवाहक चीफ जस्टिस की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम की बैठक में आंध्र प्रदेश-तेलंगाना के वरिष्ठ न्यायाधीश रमेश रंगराथन को उत्तराखंड हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस व उत्तराखंड हाई कोर्ट के सीनियर न्यायाधीश न्यायमूर्ति वीके बिष्ट को सिक्किम हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की गई थी। बुधवार को केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय के संयुक्त सचिव राजेंद्र कश्यप की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी की, जो उत्तराखंड हाई कोर्ट को मिल चुकी है।

Posted By: Inextlive