-सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर रजिस्ट्रार जनरल ने जारी किया आदेश

 

रांची : राज्य में पोक्सो एक्ट से संबंधित मामलों की मॉनिट¨रग के लिए झारखंड हाई कोर्ट ने तीन जजों की कमेटी बनाई है। इस कमेटी में जस्टिस एचसी मिश्र, जस्टिस अपरेश कुमार सिंह, जस्टिस एके गुप्ता को शामिल किया गया है। हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अंबुज नाथ ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने पोक्सो एक्ट से संबंधित मामले की सुनवाई की मॉनिट¨रग करने के लिए देश के सभी हाई कोर्ट को तीन जजों की कमेटी बनाने का निर्देश दिया है। इस कमेटी को उक्त मामलों में चल रहे ट्रायल की मॉनिट¨रग और त्वरित निष्पादित कराने को कहा है।

कोर्ट करेगी मॉनिटरिंग

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद झारखंड हाई कोर्ट ने तीन जजों की कमेटी का गठन कर दिया है। यह कमेटी पूरे राज्य की अदालतों में पोक्सो एक्ट से संबंधित मामलों की मॉनिट¨रग करेगी। कमेटी उक्त मामलों में समय-समय पर रिपोर्ट भी प्राप्त करेगी और जरूरत पड़ने पर दिशा-निर्देश भी जारी करेगी। बता दें कि पोक्सो एक्ट के तहत नाबालिगों के साथ दुष्कर्म से संबंधित मामलों की सुनवाई की जाती है।

 

कमिटी में शामिल हैं ये जस्टिस

जस्टिस एचसी मिश्र

जस्टिस अपरेश कुमार सिंह

जस्टिस एके गुप्ता

Posted By: Inextlive