मशूहर पॉप स्टार जस्टिन बीबर एक रेयर बीमारी रामसे हंट सिंड्रोम से पीड़ित है। इस कारण उनका आधा चेहरा पैरालाइज हो गया है जस्टिन बीबर ने पोस्ट करके यह जानकारी दी है।


लॉस एंजेलिस (एपी)। मल्टी-ग्रैमी अवार्ड विजेता जस्टिन बीबर इस समय रामसे हंट सिंड्रोम नाम की बीमारी से पीड़ित है, जिसके कारण उनका आधा चेहरा पैरालाइज हो गया है। जस्टिन ने यह जानकारी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके दी। बीबर ने यह पोस्ट टोरंटो और वाशिंगटन, डीसी में अपने शो रद्द करने के बाद पोस्ट की है। जस्टिन ने वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, 'मेरे शो के रद्द होने से निराश लोगों के लिए, मैं शारीरिक रूप से सक्षम नहीं हूं, जाहिर है कि मै कुछ भी करने में असर्मथ हूं। मेरा शरीर मुझे बता रहा है कि मुझे अब आराम लेना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि आप लोग समझ गए होंगे।'मैं जल्द ही वापसी करने की कोशिश करुंगा
जस्टिन बीबर ने अपने वीडियो में कहा कि यह तय नहीं है कि उन्हें ठीक होने में कितना समय लगेगा लेकिन ठीक होने के लिए वह अपना 100 परसेंट देंगे। इसके बाद वह जल्द ही एक बार फिर स्टेज पर दिखाई देंगे, जिसके लिए वह पैदा हुए है। हाल ही में मार्च में बीबर्स की पत्नी हैली बीबर को उनके मस्तिष्क में रक्त के थक्के जमने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बता दें कि यह बीमारी सीधा चेहरे की नसों को प्रभावित करती है, जो पैरालाइज होने का कारण बनता है।

Posted By: Kanpur Desk