'सॉरी' सांग के मशहूर युवा पॉप गायक जस्टिन बीबर का कहना है कि वो माफी मांग कर थक चुके हें और अब अपने कामों के लिए माफी नहीं मांगेगे।

मांग चुका सब गलतियों की माफी
जस्टिन बीबर का कहना है कि अब वो इस बात की बिल्कुल परवाह नहीं करते हैं कि लोग गलतियों पर उनकी आलोचना करते हैं। जस्टिन का कहना है कि उन्होंने अब तक जितनी भी गलतियां की हैं उसके लिए वो माफी मांग चुके हैं। अब वो किसी से माफी नहीं मांगेगे। उन्होंने कहा कि आप यदि 19-20 साल के हैं तो गलतियां होना स्वभाविक है। और अब वे तो माइक्रोस्कोप के दायरे में होते हैं। हर दम उन पर कैमरा होता है। वो समझते हैं कि वो सेलिब्रिटी हैं और उनसे कुछ अपेक्षायें होती हैं। इसलिए वे हर गलती की माफी भी मांग लेते हैं पर अब और नहीं।
अब लोगों को उन्हें समझना होगा  
जस्टिन कहते हैं कि वे समझ सकता हूं कि लोग मेरी आलोचना क्यों करते हैं। मगर लोगों को भी यह सोचना चाहिए कि वे एक टीनेजर भी हैं जो एक सेलेब्रेटी के तौर पर बड़ा हो रहा है। ऐसे में गलतियां होना लाजमी है। जस्टिन ने कहा  कि मसला यह है कि लोग उन्हें लेकर खुली सोच नहीं रखते हैं। लोगों को उनकी परिस्थियों को समझना होगा। 

लंबी फेहरिस्त है गलतियों और माफी की
जस्टिन की गलतियों और माफी मांगने की घटनाओं का एक लंबा सिलसिला है। उनको दो बार गिरफ्तार किया जा चुका है। वो कम्यूनिटी सर्विस भी कर चुके हैं। उन्होंने अपने साथ फोटो खिचवाने के एक मामले में अपने फैंस को खरी खरी सुना दी थी और कहा था कि यदि वे उनके साथ फोटो खिंचवाना चाहते हैं तो निश्चित रूप से उनके साथ सम्मानपूर्वक पेश आना होगा।

एक बार सिंगर जस्टिन बीबर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक न्यूड फोटो पोस्ट की थी। इसके बाद उनकी खासी आलोचना हुई थी। हालांकि यह फोटो उन्होंने अपने दोस्त की बीमार बेटी को डेडीकेट करते हुए पोस्ट किया था। बाद में ये फोटो हटाते हुए उन्होंने इस बात के लिए माफी भी मांगी थी। उन पर मोबाइल छीनने के केस में रॉबरी का आरोप भी लगा था।

inextlive from Hollywood News Desk

Posted By: Molly Seth