खेल जगत में एक बार फ‍िर भारतीय खिलाड़‍ियों ने देश्‍ा का नाम गर्व ये ऊंचा किया है। कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में सिल्‍वर मेडल जीतने वाली ज्‍वाला भुट्टो और अश्विनी पोनप्‍पा की जोड़ी ने ये काम करके दिखाया है। इस जोड़ी ने 50000 डॉलर की इनामी कनाडा ओपन ग्रां प्री के डबल्स सेमिफाइनल में अपनी जगह बना ली है। 2011 के वर्ल्ड चैम्पियनशिप की इस ब्रॉन्ज मेडल विजेता जोड़ी ने विमेन डबल्स के क्वॉर्टर फाइनल में हॉन्ग कॉन्ग की चान काका व यूवेन सिन यिंग की जोड़ी को शिकस्‍त दी। उन्‍होंने पराजित जोड़ी को सीधे सेटों में 21-19 21-13 से मात दी।

अब इनसे होगा मुकाबला  
जानकारी के अनुसार अब तीसरी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी का मुकाबला जापान की शिंहो तनाका व कोहारु योनेमोटो से होगा। गौरतलब है कि जापान की इस जोड़ी ने बीते हफ्ते अमेरिकी ओपन ग्रां प्री गोल्ड के अंतिम चार में बेहतरीन जगह बनाई थी। इसके बाद बात करें भारतीयों में मेन सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल की तो इसमें बी साई प्रणीत व अजय जयराम संग ही प्रदन्य गद्रे और एन सिक्की रेड्डी की विमेन डबल्स जोड़ी भी हार गई। इस जोड़ी को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है।
इनको करना पड़ा हार का सामना
हारने वालों पर गौर करें तो 10वीं वरीयता प्राप्त 22 वर्षीय प्रणीत को पूर्व विश्व नंबर एक ली चांग वेई के सामने हार का सामना करना पड़ा। वेई ने प्रणीत को 13-21 21-18 11-21 से शिकस्त दी। वहीं शीर्ष वरीय जर्मनी के मार्क जविबलेर ने नौंवे वरीय जयराम को 21-16, 21-15 से मात दी। इसके बाद विमेन डबल्स में प्रदन्य और सिक्की को भी हार का सामना करना पड़ा। दोनों ने पूरी मेहनत से एक हद तक हॉन्ग कॉन्ग की पुन लाक यान व से यिंग सुवेट को चुनौती दी, लेकिन उसके बाद उन्हें भी हॉन्ग-कॉन्ग की जोड़ी के सामने घुटने टेकने पड़े।

Hindi News from Sports News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma