भविष्य की कौन सी नयी रणनिति बनाने के लिए बैड़मिंटन खिलाडी़ ज्वाला गट्टा ने लिया वकीलों का सहारा लगाए पता...


लगातार बढ़ता दबाव भारतीय बैड़मिंटन संघ के बढ़ते दबाव के चलते भारत की शीर्ष महिला युगल खिलाडी़ ज्वाला गट्टा ने अपनी आईबीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली स्मैशर्स और वकीलों से अपने ऊपर लगे आजीवन प्रतिबंध की सिफारिश के मामले में अपनी आगे की रणनीति तैयार करने के लिए मुलाकात की.तीन सदस्यीय समितीबाई के अध्यक्ष अखिलेश दास गुप्ता के द्वारा बनाई गई तीन सदस्यीय समिती का फैसला जब तक नहीं आ जाता तब तक ज्वाला के नाम पर विचार करने सै भी इनकार कर दिया गया हैं. राष्ट्रमंड़ल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता ज्वाला डेनमार्क और फ्रेंच ओपन दोनो में ही नहीं खेल पाएंगी.पिता ने जताई उम्मीद
ज्वाला के पिता क्रांति गुप्ता ने सभी विकल्पों और विचारों के देखने के बाद उम्मीद जताई है कि खेल मंत्रालय इस मुद्दे पर स्वतंत्रता पूर्वक फैसला लेगा. क्रांति ने बताया की उन्होंने एक समिति का गठन किया हैं और इस सबंध में उन्हें पत्र भी मिल गया हैं.

Posted By: Subhesh Sharma