माघ मेले में शांति के लिए साधु संत करेंगे कई वैदिक आयोजन

ALLAHABAD: माघ मेले में जनकल्याण की भावना को लेकर इस बार भी कई अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे। त्रिवेणी रोड के गंगापार झूंसी चौराहे पर स्थित साकेतधाम आश्रम बड़ाभक्तमाल श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर रामसुभग दास महराज बिनैका बाबा शिविर में काल सर्प दोष से मुक्ति के लिए विशेष यज्ञ का आयोजन किया जाएगा।

राजयोग की बाधाओं को दूर करेगा

महामंडलेश्वर राम सुभगदास ने बताया कि लोगो की उन्नति और राजयोग में आने वाली बाधाओं को दूर करने व काल सर्प दोष से मुक्ति के लिए अनुष्ठान व यज्ञ का आयोजन होगा। आयोजन पौष पूर्णिमा से शुरू होकर माघी पूर्णिमा तक चलेगा। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु और देश के कोने-कोने से आकर लोग शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि जो लोग शामिल नहीं हो पाएंगे उनके लिए आश्रम की ओर से आहुतियां दी जाएंगी। महामंडलेश्वर ने बताया कि शिविर में अन्न क्षेत्र शुरू हो गया है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में संत महात्मा, स्नानार्थी और श्रद्धालु शामिल होकर प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। इसके साथ ही कथा, प्रवचन, हवन व वैदिक एवं सनातन मुद्दों को लेकर संगोष्ठी का भी आयोजन शिविर में किया जाएगा।

Posted By: Inextlive