बॉलीवुड एक्‍टर सैफअली खान की नई फिल्‍म 'कालाकांडी' का ट्रेलर आ गया है। इस फिल्‍म में अपशब्‍दों की भरमार है वहीं बोल्‍ड कंटेट भी खूब भरा है। वैसे आपको बता दें कि बॉलीवुड में इससे पहले भी कई निर्देशकों ने अपशब्‍द वाले डॉयलाग्‍स बड़े पर्दे पर फिल्‍माएं आइए जानें कौन-कौन सी हैं ऐसी फिल्‍में...


1. कालाकांडीबॉलीवुड के छोटे नवाब यानी सैफअली खान पिछले कुछ समय से लीक से हटकर फिल्में कर रहे हैं। उनकी पिछली फिल्म 'रंगून' और 'शेफ' थीं। शेफ में वह किचन में खाना बनाते दिखे। खैर उनकी जो नई फिल्म आ रही, उसमें सैफ का एक और नया किरदार देखने को मिलेगा। सैफ की नई फिल्म 'कालाकांडी' 12 जनवरी 2018 को रिलीज हो रही है, इसमें वह अय्याश जिंदगी जीते दिख रहे हैं। यही नहीं फिल्म में कई जगह अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया गया है।3. गैंग्स ऑफ वासेपुरनिर्देशक अनुराग कश्यप ने क्षेत्रीय भाषा को ध्यान में रखकर साल 2012 में एक फिल्म बनाई, नाम रखा 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' फिल्म में कई जगह अपशब्द सुनने को मिले। फिल्म की तारीफ भी बहुत हुई, डॉयलॉग्स दर्शकों को खूब पसंद आए। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दिकी और मनोज बाजपेई मुख्य किरदार में थे।


केदारनाथ का सेट सिर्फ 7 करोड़ का, ये 10 हॉलीवुड सेट इतने महंगे कि बन जाएं दो-तीन बॉलीवुड फिल्में5. बैंडिट क्वीन

1994 में फूलन देवी पर एक फिल्म बनी थी 'बैंडिट क्वीन'। फिल्म में कई आपत्तिजनक सीन्स के साथ गाली कूट-कूट कर भरी थी और इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फिल्म की शुरूआत ही गाली से होती है। शेखर कपूर द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने खूब सुर्खिया बटोरी। फूलन देवी का किरदार सीमा विश्वास ने निभाया था।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari