क्‍योकी तस्‍वीरों में हिंदू देवी मां काली के वस्‍त्र कम दिखाए जाते हैं इसलिए राधे मां के नाम से जानी जाने वाली विवादित गुरू का स्‍कर्ट पहनना तर्क संगत है ये मानना है फेमस प्‍लेबैक सिंगर सोनू निगम का। सोनू ये विचार ट्विटर पर जाहिर किए हैं जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है।

राधे मां को आदमी औरत के लिए दोहरे मानदंडों का शिकार बताया
सिंगर सोनू निगम अब पुलिस जांच की शिकार स्यंभू देवी राधे मां के बचाव में आ गए हैं। उन्होंने इस मामले को आदमियों और औरतों के बीच असमानता बताया है।

Just my 2 pence. Kaali Maa is depicted in lesser clothes than Radhey Maa. Interesting that this country wants to sue a woman for her clothes

— Sonu Nigam (@sonunigam) August 16, 2015
सोनू को कहना है कि किसी के मिनी स्कर्ट पहनने से उसके बारे में राय बना लेना गलत है। उन्होंने कहा कि काली मां को राधे मां से भी कम कपड़ो में चित्रित किया जाता है लेकिन इस देश में एक महिला के खिलाफ उसके कपड़ो की वजह से केस दर्ज कराया जाता है।

Men Saadhus can walk naked. Dance embarrassingly, but it takes a rape charge to put them behind bars. So much for Gender equality? :)

— Sonu Nigam (@sonunigam) August 16, 2015


नागा साधुओं को भी बनाया निशाना
सिंगर ने आगे कहा कि पुरुष साधु नग्न अवस्था में घूम सकते हैं लेकिन रेप का आरोप लगने के बाद ही उन्हें सलाखों के पीछे डाला जाता है। इतना ही नहीं सोनू निगम ने कहा कि इसके लिए उन अनुयायियों पर मामला दर्ज करना चाहिए जो इन लोगों को भगवान मानने लगते हैं। खुद को देवी का अवतार बताने वाली राधे मां के खिलाफ मुंबई के बोरीवली इलाके में केस दर्ज किया गया है। उन पर लोगों प्रताड़ित करने का आरोप है।

 

Wanna sue, sue the followers... Sue YOURSELVES.. For making them God men and women. Setting different rules for men and women, not fair.

— Sonu Nigam (@sonunigam) August 16, 2015राधे मां का क्या होगा ये पता नहीं लेकिन इन सारे ट्वीटस के बाद सोनू पर कई संगठनों की निगाहें टेढ़ी हो रही हैं। वैसे ऐसा नहीं है कि सब ओर राधे मां को सर्पोट ही मिल रहा हो इससे पहले टीवी सलेब्रिटी डाली बिंद्रा ने, जो पहले राधे मां की अनुयायाी थीं, उनसे जान का खतरा बताया है।

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth