इस साल सावन का पवित्र महीना 14 जुलाई से शुरु हो रहा है। इस साल सावन के 4 सोमवार पड़ेंगे या 5 सोमवार भक्त सोमवार को लेकर कंफ्यूज हो रहे हैं तो चलिए हमारे साथ जानिए कि इस सावन कितने सोमवार पड़ेंगे।


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भगवान शिव का महीना कहा जाने वाला सावन का पवित्र महीना 14 जुलाई से शुरु हो रहा है। ऐसा माना जाता है कि सावन के पवित्र महीने में भगवान की उपासना करने से सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। इस महीने में श्रृद्धालु अलग-अलग तरीके से भगवान शिव को रिझाने में लगे रहते हैं। इस साल सावन के चार सोमवार पड़ेंगे या पांच इसको लेकर भक्तों में कंफ्यूजन देखी जा सकती है, तो चलिए हम आपकी कंफ्यूजन दूर करते है और आपको बताते है कि इस सावन कितने सोमवार पड़ेंगे।यहां जानिए सावन का पूरा ब्यौरा
इस साल सावन 14 जुलाई दिन गुरुवार से शुरु हो रहा है। सावन का पहला सोमवार 18 जुलाई को पड़ेगा। इसके बाद सावन का दूसरा सोमवार 25 जुलाई को पड़ेगा। वहीं तीसरा सोमवार 1 अगस्त को और चौथा सोमवार 8 अगस्त को पड़ेगा। इस साल सावन के चार ही सोमवार पड़ेंगे और 12 अगस्त को सावन खत्म हो जाएगा। इन मंत्रो का करें जाप


इस सावन भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए आप ब्रह्म मुहूर्त में उठकर भगवान शिव की पूजा करें। भगवान भोलेनाथ को बेलपत्र, डूब, कुश, कमल, नीलकमल, जवाफूल कनेर और राई के फूल चढ़ाएं। इसके साथ ही आप पूजा के दौरान भगवान शिव को पसंद करने के लिए नीचें दिए गए मंत्रों का भी जाप कर सकते हैं।पंचाक्षरी मंत्र- ओम नमः शिवाय।शिव गायत्री मंत्र- ओम तत् पुरुषाय विद्महे, महादेवाय धिमही, तन्नो रुद्र प्रचोदयत।रुद्र मंत्र- ओम नमो भगवते रुद्राय:।महामृत्युंजय मंत्र- ओम त्रयंबकम यजामहे, सुगंधिम पुष्टिवर्धनम, उर्वरुकमिवबंधन मृत्युयोमुक्ति ममृतत।आरती के लिए प्रार्थना- करपुर गौरम करुणावतारम, संसार सरम भुजगेंद्र हरम, सदा वसंतम हृदयारविन्दे, भवं भवानी साहित्यं नमुमी।

Posted By: Kanpur Desk