'कबीर सिंह' का बाॅक्स ऑफिस पर ये दूसरा संडे है और फिल्म एक के बाद एक धमाकेदार कमाई कर रिकाॅर्ड पर रिकाॅर्ड तोड़ते ही जा रही है। इसके अलावा इस शुक्रवार रिलीज हुई 'आर्टिकल 15' ने भी दो दिन में जबरदस्त कमाई से बाॅक्स ऑफिस पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है...


कानपुर। शाहिद-कियारा की इंटेंस लव स्टोरी 'कबीर सिंह' ऑडियंस की पहली पसंद हैं। हालांकि 'आर्टिकल 15' और 'ऐनाबेल कम्स होम' भी अपनी-अपनी जगह अच्छी कमाई कर रही हैं। 'कबीर सिंह' ने दूसरे हफ्ते के शुक्रवार को 12.21 करोड़ रुपये, शनिवार को 17.10 करोड़ रुपये की कमाई कर दो हफ्तों में अब तक कुल 163.73 करोड़ रुपये का बाॅक्स ऑफिस कारोबार कर डाला है। इसके अलावा 'आर्टिकल 15' ने रिलीज डे पर 5.02 करोड़ रुपये और शनिवार को 7.25 करोड़ रुपये का बिजनेस कर बाॅक्स ऑफिस पर कुल 12.27 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। कहा जा रहा है कि दिन पर दिन 'आर्टिकल 15' की ऑडियंस बढे़गी ही। वहीं 'कबीर सिंह' के लिए कहा जा रहा है कि 10वें दिन यानी की अपने दूसरे रविवार को फिल्म 175 करोड़ रुपये के पार पहुंचेगी।कबीर सिंह साल की तीसरी हाईएस्ट ग्रासिंग फिल्म है
'कबीर सिंह' मूवी का नाम इस साल की हाईएस्ट ग्रासिंग फिल्मों की लिस्ट में दर्ज हो गया है। साल की टाॅप ग्रासिंग मूवीज में सबसे पहले नंबर पर 'उरी' है, दूसरे नंंबर पर 'भारत' और तीसरे नंबर पर 'कबीर सिंह' है। फिलहाल 'कबीर सिंह' की कमाई अभी भी जारी है। इसके अलावा अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' चौथे नंबर है और पांचवे नंबर पर मल्टी स्टारर फिल्म 'टोटल धमाल' है। ट्रेड ऐनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक आने वाले समय में ये फिल्म 'भारत' और 'उरी' के कई और रिकाॅर्ड्स भी तोड़ सकती है।Kabir Singh Box Office Collection: 6 दिन में धुआंधार कमाई कर हुई ब्लाॅक बस्टर, तोड़े बड़े रिकाॅर्डKabir Singh Box Office Collection: रिलीज को 7 दिन पूरे, कमाई नहीं ले रही रुकने का नामसाल की बड़ी ओपनर रही कबीर सिंहइस साल रिलीज हुई सभी फिल्मों में 'कबीर सिंह' ने सबसे बड़ी ओपनिंग कर अपना नाम पहले स्थान पर दर्ज करा लिया है। टॉप थ्री फिल्मों में 'भारत' 42.30 करोड़ की ओपनिंग के साथ पहले स्थान पर है। इसके बाद 'कलंक' 21.60 करोड़ के साथ दूसरे स्टेप पर है, और 21.06 की ओपनिंग ले कर 'केसरी' तीसरे पायदान पर रही थी। इसके बाद नंबर है 'कबीर सिंह' का जिसने 20.21 करोड़ की कमाई की है। पांचवे नंबर पर 'गली बॉय' है जिसने 19.40 करोड़ की ओपनिंग हासिल की थी।

Posted By: Vandana Sharma