अभिनेता कादर खान का अंतिम संस्कार हो गया है। बाॅलीवुड के दूसरे कलाकारों के साथ एक्ट्रेस जरीन खान ने उनके निधन पर दुख जताया। जरीन के साथ कादर का एक रिश्ता भी था। जो बहुत कम लोग जानते हैं।

कानपुर। अभिनेता कादर खान का 1 जनवरी को 81 वर्ष की उम्र में कनाडा में निधन हो गया। कल उनका अंतिम संस्कार हुआ। कादर खान के आखिरी दर्शन और अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोग माैजूद रहे। इस दाैरान उनके तीन बेटे सरफराज खान, शाहनवाज खान और कुद्दुस बेहद दुखी थे। कादर खान के निधन से बाॅलीवुड में गम का माहाैल है।
जरीन व कादर के रिश्ते को कम लोग जानते 
अमिताभ बच्चन, गोविंदा समेत बाॅलीवुड के दूसरे कालाकारों ने भी उन्हें सोशल मीडिया पर याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की। लोगों ने कादर खान के साथ अपने रिश्ते की कहानी को भी बयां किया। वहीं अभिनेत्री जरीन खान ने भी अपने अंकल कादर खान को याद किया। कादर खान और जरीन खान का एक रिश्ता था। हालांकि बहुत कम लोग इसे जानते हैं।


कुछ ऐसा था जरीन और कादर का रिश्ता

जरीन कुछ साल पहले बांद्रा के रंगशारदा में एक नाटक देखने गई थीं। इसमें कादर खान का बेटा सरफराज परफॉर्म कर रहा था। यहां कादर खान से हुई मुलाकात उन्हेंं आज भी याद है। जरीन की कादर संग काम करने की इच्छा थी। मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक कि जरीन की माैसी की शादी दिवंगत अभिनेता कादर खान के साले (पत्नी के भाई) के साथ हुई थी।  
एक्टर कादर खान लंबे समय से बीमार थे
बता दें कि कादर खान लंबे समय से बीमार थे। 22  अक्टूबर को अफगानिस्तान के काबुल में जन्मे कादर खान ने 1973 में राजेश खन्ना के साथ फिल्म दाग से अभिनय की शुरुआत की। इससे पहले उन्होंने रणधीर कपूर-जया बच्चन की जवानी दीवानी के लिए डायलाॅग्स लिखे थे। स्क्रीन राइटर के रूप में उन्होंने मनमोहन देसाई और प्रकाश मेहरा संग काम किया।

कादर खान ने 1974 में ली थी एक लाख बीस हजार रुपये फीस, इन फिल्मों में भी दिए थे जबरदस्त डायलॉग्स

काबुल से मुंबई आए कादर खान कभी कब्रिस्तान में सीखते थे डायलॉग्स, ऐसा रहा जिंदगी का सफर

Posted By: Shweta Mishra