भारत का न्यूजीलैंड दौरा 4 मार्च को खत्म हो रहा है। उसके बाद टीम इंडिया वापस अपने देश लौट आएगी। यहां भारत को 12 मार्च से साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है। जिसमें साउथ अफ्रीका का धुरंधर गेंदबाज शामिल नहीं होगा।

जोहांसबर्ग (पीटीआई)। दक्षिण अफ्रीका के प्रमुख तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा को कमर में खिंचाव के कारण भारत के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर कर दिया गया है। इसी के साथ साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही सीरीज से भी रबाडा बाहर हो गए हैं। 24 वर्षीय तेज गेंदबाज रबाडा बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद अब वह चार हफ्ते तक मैदान में नहीं लौट पाएंगे।

कमर की मांसपेशियों में खिंचाव

साउथ अफ्रीका ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-2 से टी-20 सीरीज गंवाई है। अब प्रोटीज का सामना कंगारुओं से वनडे में होगा। इस सीरीज के लिए रबाडा साउथ अफ्रीकी टीम में उपस्थित नहीं होंगे। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, शुएब मंजरा ने एक मीडिया बयान में कहा, "कगिसो ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 श्रृंखला में कमर की मांसपेशियों में खिंचाव का सामना किया। उनका एमआरआई स्कैन कराया गया जिसके बाद उन्हें रेस्ट करने की सलाह दी गई है। चूंकि रबाडा की चोट गंभीर है ऐसे में उसे ठीक होने में कम से कम चार सप्ताह का वक्त लगेगा।' यानी साफ है कि रबाडा अब भारत के खिलाफ भी वनडे सीरीज नहीं खेल पाएंगे।

#BreakingNews Proteas paceman, Kagiso Rabada has sustained a groin strain & will take no further part in the Australia tour to South Africa & has been further ruled out of the team&यs subsequent tour to India starting early next month. No replacement has been named as yet.#Thread pic.twitter.com/zxEGMjvGug

— Cricket South Africa (@OfficialCSA) February 28, 202012 मार्च से शुरु होगी भारत बनाम अफ्रीका सीरीज

प्रोटियाज 12 मार्च से धर्मशाला में शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारत की यात्रा करने वाले हैं। साउथ अफ्रीका को होली के बाद भारत के खिलाफ तीन वनडे खेलने हैं। पहला मैच धर्मशाला में होगा, जबकि दूसरा मुकाबला 15 मार्च को लखनऊ में आयोजित किया जाएगा। इसके बाद 18 मार्च को तीसरा मैच कोलकाता में खेला जाएगा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari