-पीएम के सफाई अभियान के नवरत्न कैलाश खेर ने गंगा घाट पर की सफाई, भदैनी घाट को लिया गोद

-फेमस सिंगर ने अभियान को आगे बढ़ाने के लिए की नवरत्नों की घोषणा

varanasi@inext.co.in

VARANASI : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सफाई अभियान के नवरत्न में शामिल फेमस सिंगर कैलाश खेर ने सोमवार को गंगा घाट पर सफाई की. अभियान को आगे बढ़ाते हुए अपने नवरत्न की घोषणा की. सूफी सिंगर ने सफाई पर बनाए गए विशेष गाने को भी गुनगुनाया. गंगा पूजन के साथ रानी लक्ष्मी बाई जन्म स्थली पहुंचकर उन्हें नमन किया.

लगाया झाड़ू, चलाया फावड़ा

शाम को कैलाश खेर घाट पर पहुंचे. उनके साथ बीएचयू के टीचर्स और बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स थे. कैलाश सभी के साथ भदैनी घाट पहुंचे. यहां झाड़ू लगाकर सफाई की. घाट पर जमा मिट्टी को फावड़े से काटकर हटाया. उन्हें सफाई करते देख घाट पर सैर कर रहे सैलानी भी सफाई करने में जुट गए. लगभग आधे घंटे तक सफाई के बाद कैलाश ने फूल-माला से गंगा का पूजन किया. उन्होंने घाटों के साथ गंगा की सफाई में अपने सहयोग का संकल्प लिया. कैलाश ने घाट पर मौजूद लोगों से अपील की कि वह घाट को साफ रखने में अपना योगदान दें. कैलाश ने भदैनी घाट को गोद लेने की घोषणा की. इसके बाद रानी लक्ष्मी बाई जन्मस्थली पहुंचकर अखण्ड दीप प्रज्वलित किया.

चुन लिया अपना नवरत्न

बनारस में सफाई अभियान के दौरान कैलाश खेर ने अभियान को आगे बढ़ाने के लिए अपने नवरत्नों की घोषणा की. समाचार पत्र दैनिक जागरण के प्रधान संपादक संजय गुप्ता, पं. मदनमोहन मालवीय के पौत्र पूर्व जस्टिस गिरधर मालवीय, मेजर ध्यानचंद के पौत्र हॉकी खिलाड़ी अशोक ध्यानचंद, फिल्मों से ताल्लुक रखने वाले फिल्म निर्देशक विशाल, उनकी पत्नी पा‌र्श्व गायिका रेखा भारद्वाज, ज्योतिषाचार्य और बीएचयू में प्रोफेसर चंद्रमौली उपाध्याय, पंत नगर यूनिवर्सिटी के प्रो. शिवेन्द्र कश्यप, फिल्म एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दिकी, टीवी होस्ट, रेडियो जॉकी, एक्टर रोशन अब्बास, लेखक, गीतकार निलेश मिश्र नवरत्नों में शामिल हैं. इस दौरान फेमस सिंगर ने स्वच्छ भारत ऐंथम भी लोगों को सुनाया.

Posted By: Vivek Srivastava