Kailash Kher performance in Ahmedabad 24 फरवरी को नमस्ते ट्रंप इवेंट में अपना जादू विखेरने को तैयार इस सिंगर ने उम्मीद जताई है कि उनकी गायकी से इंप्रेस होकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंच पर आ कर उनका साथ देंगे।

मुंबई, (एएनआई)। Kailash Kher performance in Ahmedabad: फेमस इंडियन सूफी सिंगर कैलाश खेर, जो 24 फरवरी को गुजरात में अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में 'नमस्ते ट्रम्प' कार्यक्रम में परफार्म करने के लिए तैयार हैं, ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प मंच पर उनका साथ देंगे।

मंच पर आने के लिए होंगे मजबूर

कैलाश खेर का कहना है कि 'नमस्ते ट्रम्प' इवेंट में वे इतना प्रभावशाली परफार्मेंस देंगे कि अमेरिकी राष्ट्रपति उठ कर मंच पर उनका साथ देने आने के लिए मजबूर हो जायेंगे। इतना ही नहीं वे उन्हें अपने साथ नाचने के लिए भी कहेंगे। खेर ने बताया कि वे कार्यक्रम का आरंभ 'जय-जयकारा सॉन्ग से करेंगे और इसके बाद, स्वामी साथ देना हमारा' और 'बम बम लहरी' गीतों के साथ इवेंट को आगे बढ़ायेंगे। उन्होंने कहा कि अगर उनका बस चला तो वे ट्रंप को भी स्टेज पर बुला कर कुछ स्टेप्स करने के लिए पूरा प्रयास करेंगे।

एक पुराना सपना हुआ पूरा

खेर ने ये पूछने पर कि ये कार्यक्रम उनके लिए इतना इंपोर्टेंट क्यों है, उन्होंने कहा कि ये एक पुराने सपने के पूरा होने जैसा है। दरसल जब से उन्होंने कैलिफोर्निया के सैप सेंटर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए परफार्म किया था तो उस स्टेडियम में करीब तीस हजार लोग मौजूद थे। उस भीड़ को देखने के बाद उन्होंने भगवान से कहा, कि भारत इतना बड़ा है, फिर भी भारत में एक भी बड़ा स्टेडियम क्यों नहीं बनाया गया है। जहां लोगों की आवाज पूरे स्टेडियम को गुलजार कर दे, और अब ये सपना पूरा होने जा रहा है।

Posted By: Molly Seth