-रालोद मुखिया के निशाने पर मोदी, कहा-गठबंधन से ही लड़ेंगे यूपी में चुनाव

-कैराना प्रकरण पर भाजपा को खरी-खरी, सांप्रदायिकता भड़का रही भाजपा

Meerut : छोटे चौधरी का अति पिछड़ा सम्मेलन कैराना प्रकरण में उलझकर रह गया। रह-रह कर भाजपा और मोदी को 'झूठा' बता रहे रालोद मुखिया ने कैराना में पलायन करने वालों की गिनती भी करा ली। दावा किया कि 10 परिवारों में कोई है नहीं, करीब 60 परिवार 10 साल पहले कैराना छोड़कर चले गए। भाजपा सांसद हुकुम सिंह पर आरोप लगाया कि मुजफ्फनगर की तहत दूसरा दंगा कराना चाहते हैं। अति पिछड़ों से कहा कि रालोद में आओ, अपनी मौजूदगी साबित करो। पार्टी तुम्हारी आवाज उठाएगी। सूबे में गठबंधन से ही विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे, पर किससे करेंगे, यह बाद में बताएंगे। भाजपा निशाने पर थी तो सत्तानशीं सपा के 'सौ खून माफ', बसपा और कांग्रेस का तो नाम भी नहीं लिया। कुछ मिलाकर बेहद सियासी दौरे को रालोद ने अति पिछड़ा सम्मेलन का नाम दे डाला।

किसानों से किया धोखा

एनएच 58 स्थित केशव गार्डन में आयोजित रालोद के अति पिछड़ा सम्मेलन को संबोधित करते हुए रालोद मुखिया ने कहा कि भाजपा ने किसानों के साथ धोखा किया। सहारनपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गन्ना किसानों के भुगतान की बात करते हैं जबकि उन्हें आंकड़ों की जानकारी नहीं है। 2 साल से गन्ना मिल मनमानी कर रहे हैं, क्यों नहीं रोका? स्वामीनाथन की रिपोर्ट का क्या हुआ? फसल मूल्य का 50 फीसदी दिलाएंगे, 6 साल में किसान की आय को दोगुना कर देंगे? अब कह रहे हैं कि चुनावी जुमला था। न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने पर सरकार राजी नहीं है, किसान की गरीबी कहां से दूर होगी। रालोद मुखिया ने कहा कि मोदी ने किसानों को बर्बाद कर दिया। चीनी एक्सपोर्ट नहीं होगी, 25 प्रतिशत ड्यूटी बढ़ा दी, बाहर से गेहूं मंगा रहे हैं। सम्मेलन में राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक सिंह त्यागी आदि वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

Posted By: Inextlive