Tanhaji The Unsung Warrior: काफी लंबे गैप के बाद एक्ट्रेस काजोल और अजय देवगन की 'रियल लाइफ' जोड़ी बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाली है। 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' में एक मराठा जनरल की वाइफ का रोल करने को लेकर यह एक्ट्रेस जितनी एक्साइटेड थी उन्हें इस अहम रोल को लेकर उतनी ही नर्वसनेस भी हो रही थी...


मुंबई (मिड-डे)। बात जब तानाजी: द अनसंग वॉरियर में तेज-तर्रार सावित्रीबाई का रोल करने की हुई तो कोई भी सरप्राइज नहीं हुआ कि प्रोड्यूसर अजय देवगन की पहली पसंद काजोल थीं। अपनी दमदार परफॉर्मेंस से यह एक्ट्रेस छोटे से छोटे रोल में भी वजन लाने की काबिलियत रखती है। जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने अपने हसबैंड अजय के साथ स्क्रीन पर नजर आने में 11 सालों का वक्त क्यों लिया तो वह बोलीं, 'हमारी सोच एक-दूसरे से एकदम अलग है। ऐसा कम ही होता है कि हमें कोई चीज साथ पसंद आए। हम ऐसी लव स्टोरीज नहीं कर सकते जिनमें हमारे कैरेक्टर्स को पहली बार एक-दूसरे से मिलता हुआ दिखाया जाए। हमारा ऑफ-स्क्रीन रिलेशनशिप ऑडियंस के दिमाग में गहराई तक उतर गया है इसलिए वे ऐसे रोल्स में यकीन नहीं करेंगे। मैरिज ड्रामा से लेकर पेड़ों के इर्द-गिर्द नाचने तक, हम स्क्रीन पर सब कुछ एक्सप्लोर कर चुके हैं।'


फीस न देनी पड़े तो वाइफ को दिया रोल

जब अजय ने ओम राउत के डायरेक्शन में बनी इस मूवी में एक बहादुर मराठा जनरल का रोल करने के लिए हामी भरी थी तो वह उनकी वाइफ के रोल के लिए काजोल के अलावा किसी के बारे में सोच ही नहीं पाए। इस एक्ट्रेस ने बताया, 'स्क्रिप्ट पढ़ने के एक हफ्ते बाद उन्होंने मुझसे कहा, 'मैं चाहता हूं कि आप सावित्रीबाई मलुसरे का रोल करें। अगर आप हां कहती हैं तो मैं रोल को आगे डेवलप करूंगा। अगर आप नहीं करेंगी तो मैं इसे यहीं छोड़ दूंगा'। शुरुआत में मैंने उनसे मजाक करते हुए कहा कि वह मुझे इसका हिस्सा इसलिए बनाना चाहते हैं ताकि उन्हें मुझे फीस न देनी पड़े।' हालांकि, कुछ नैरेशन के बाद काजोल पर किरदार हावी हो गया।लोगों को देखने से मिली काफी मददकाजोल के लिए सबसे ज्यादा चिंता की बात थी 17वीं सदी की इस पीरियड ड्रामा मूवी के साथ रियल बने रहना। उनके मुताबिक, 'मैं पहली बार स्क्रीन पर नौवारी साड़ी पहनने को लेकर एक्साइटेड थी। शादी के बाद (1999 में) यह दूसरा मौका था जब मैंने यह साड़ी पहनी।' हाफ-महाराष्ट्रियन काजोल कहती हैं, 'नौवारी साड़ी पहनना बहुत मुश्किल है। मैं श्योर नहीं थी कि क्या मैं इसके साथ अपनी बॉडी लैंग्वेज को सही रख पाड्डंगी या नहीं। थैंकफुली, मैंने अपनी ग्रांडमदर (शोभना समर्थ), मेरे रिलेटिव्स और यहां तक कि अपनी डॉमेस्टिक हेल्प को भी इसे पहनते देखा है इसलिए मुझे आइडिया था कि इसे कैसे कैरी करना है।'sonil.dedhia@mid-day.com

रेणुका शहाणे बोलीं काजोल की प्रतिभा का पूरा इस्तेमाल नहीं कर पाए मेकर्स, बांधे तारीफों के पुल

Posted By: Vandana Sharma