- काकोरी शहीद स्मारक पर काकोरी शहीद दिवस समारोह का आयोजन

LUCKNOW: स्वाधीनता संग्राम में लखनऊ में घटित काकोरी ट्रेंन कांड की याद में शुक्रवार को काकोरी शहीद दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रभारी जिलाधिकारी योगेश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। योगेश कुमार ने इस अवसर पर शहीद मन्दिर स्मारक परिसर में स्थापित अमर शहीद राम प्रसाद बिस्मिल, अशफॉक उल्ला खां, राजेन्द्र नाथ लाहिउ़ी, ठा। रोशन सिंह, और चन्द्र शेखर आजाद की प्रतिमाओं पर माल्यापर्ण किया। इसके बाद उत्तर प्रदेश राजकीय अभिलेखागार द्वारा लगायी गई अभिलेख प्रदर्शनी व स्मारक प्रांगण में स्थानीय स्कूलों व संस्थाओं द्वारा आयोजित शहीद स्मृति युवा मेला, स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया।

प्रभारी जिलाधिकारी योगेश कुमार ने स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी बैज नाथ सिंह को माला पहनाकर सम्मानित किया। उन्होने कहा कि जो देश के लिए शहीद हुए है उनको याद करें और नई पीढ़ी को उनके योगदान के बारे में बताएं। उन्होंने राष्ट्रगीत प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर एसएसपी यशस्वी यादव ने भी शहीदों को श्रद्धा जलि दी। उन्होंने कहा कि देश को आजाद कराने में शहीदो ने बहुत मेहनत की है। तभी आज हम सभी लोग स्वतंत्र है और खुली हवा में सांस ले रहे है। जिन लोगों ने बलिदान दिया है हमें उनसे सीख लेना चािहए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन राजेश कुमार पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर शत्रोहन वैश्य, तहसीलदार जेपी यादव, नायब तहसीलदार अजय कुमार उपाध्याय, एसपी ग्रामीण हबीबुल हसन सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद थे।

Posted By: Inextlive