सुप्रीम कोर्ट की फटकार पर पुलिस ने दिखाई तेजी, सप्ताह भर से थी तलाश

ALLAHABAD: मीरगंज प्रकरण में पुलिस के लिए सिरदर्द बनी दो वैश्याओं को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को रविवार को शहर लाया गया और कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने काक्षी को मुम्बई से और रजनी को राजस्थान से पकड़ा है। बता दें कि पिछले साल मीरगंज स्थित रेड लाइट एरिया में कार्रवाई के दौरान दस महिलाओं को पकड़ा था। जबकि वहीं कार्रवाई के दौरान दो महिलाओं का कुछ पता नहीं चल रहा था। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को फटकार लगाते हुए गिरफ्तार कर कोर्ट को इस मामले से अवगत कराना था। इस मामले में कोर्ट ने बारह महिलाओं के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था।

गिरफ्तारी में लगी थीं दो टीमें

मीरगंज के रेड लाइट प्रकरण मामले में एसएसपी की तरफ से दो टीम गठित कर काक्षी और रजनी की गिरफ्तारी की धर पकड़ के लिए लगाया था। शुरूआत में पुलिस एक टीम को सूचना मिली कि दोनों महिलाएं जार्ज टाउन थाना क्षेत्र स्थित छीतपुर इलाके में दबिश दी। मगर यहां दोनों महिलाएं नहीं मिली। इसके बाद दो टीम को बाहर भेजा गया। एक टीम कोलकाता और दूसरी टीम को राजस्थान भेजा गया था। चार दिन पूर्व यहां एक टीम कोलकत्ता सोना काक्षी पहुंची, वहां दोनों महिलाओं की काफी खोजबीन की गई लेकिन किसी का कोई पता नहीं चला। इसके बाद यहां से टीम मुम्बई पहुंची। यहां पर स्थानीय पुलिस सहारा लेते हुए क्राइम ब्रांच ने काक्षी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। वहीं राजस्थान गई टीम ने वहां की पुलिस की मदद से रजनी नामक महिला को गिरफ्तार कर लिया। अचानक शहर से गायब होने के बाद क्राइम ब्रांच को दोनों महिलाओं को तलाश कर पाना बेहद मुश्किल काम था। रविवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने दोनों को लेकर कोतवाली पहुंचकर पुलिस के हवाले किया। दोनों महिलाओं की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अधिकारियो ने राहत की सांस ली है।

गायब दोनों महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को उन्हें पकड़ कर शहर सही सलामत ले आया गया है।

अनुपम शर्मा, इंस्पेक्टर कोतवाली

Posted By: Inextlive