ऑनलाइन बर्थ सर्टिफिकेट देने को तैयार नहीं अस्पताल

- दो साल बीतने के बावजूद निजी अस्पतालों ने नहीं बनवाई आईडी

- सरकार को अस्पतालों से नहीं मिल पाता जन्म का सही डाटा

एक्सक्लूसिव -

पारूल सिंघल

मेरठ। इसे स्वास्थ्य विभाग की हीलाहवाली कहें या अस्पतालों की मनमानी? करीब दो साल बीतने के बाद भी बर्थ सर्टिफिकेट बनाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने की योजना को अपनाने में आधे से अधिक अस्पताल बच रहे हैं। विभाग के बार-बार कहने के बावजूद अस्पताल अपना आईडी यूजर नहीं बनवा रहे हैं।

यह है स्थिति

स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसमें लगभग मैटरनिटी 332 अस्पतालों का डेटा तैयार किया गया था जिन्हें सर्टिफिकेट जारी करने के लिए वेबपोर्टल के लिए स्वास्थ्य विभाग से आईडी-पासवर्ड बनवाकर अपने यहां से इसी वेबपोर्टल से बर्थ सर्टिफिकेट जारी करने थे। योजना को लागू हुए करीब दो साल बीतने के बाद भी लगभग 142 मैटरनिटी अस्पतालों ने ही अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है।

लापरवाह हैं अस्पताल

प्रोग्राम के नोडल ऑफिसर डॉ। देवीदास का कहना है कि अधिकतर बड़े अस्पतालों ने ही अभी तक अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। छोटे अस्पताल ही आनाकानी कर रहे हैं। कुछ तो जानकारी का अभाव देखने में आ रहा है कुछ खर्चा बचाने के लिए चक्कर में रजिस्ट्रेशन नहीं करवा रहे हैं।

---------

ऐसे होता है आवेदन

-केंद्रीय सरकार की ओर से जारी की गई वेबसाइट www.crsorgi.gov.in

-ऑफिस ऑफ रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया के वेबपोर्टल पर लॉगिन करना होगा।

- इसके होमपेज पर जनरल पब्लिक साइनअप लिंक पर जाकर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

- ऑनलाइन ही सभी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड कीजिए।

-वेरीफिकेशन होने के बाद प्रोसेज पूरा होने पर 21 दिन के अंदर बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट ऑनलाइन की जारी कर दिया जाता है।

यह है फायदा

घर बैठे ही सीआरएस वेबसाइट पर जाकर बच्चे के बर्थ सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

- सर्टिफिकेट के असली या नकली होना का तुरंत पहचान की जा सकती है।

- रजिस्ट्रेशन नंबर डालते ही एक क्विक रेस्पांस (क्यूआर ) कोड जारी होगा।

-----

फेक सर्टिफिकेट भी जारी किए जा रहे हैं। इससे सरकार को सेक्स रेश्यो का सही डेटा नहीं मिल पाता। इसके लिए ही यह वेबपोर्टल तैयार करवाया गया है। बार-बार कहने के बाद भी जिन अस्पतालों ने अभी तक भी रजिस्ट्रेशन नहीं करवाएं हैं, विभाग उन पर सख्त कार्रवाई करने की योजना बना रहा है।

-डॉ। वी.पी सिंह, सीएमओ

Posted By: Inextlive