एक छोटे से विवाद में एक CISF हेड कांस्‍टेबल ने अपने 3 साथियों को गोलियों से भून डाला. यह घटना चेन्‍नई से 80 किमी दूर कलपक्‍कम परमाणु परिसर की है.

बहस के बाद अंधाधुंध फायरिंग
खबरों के मुताबिक, कलपक्कम परमाणु परिसर पर आज सुबह हल्की बहस के बाद कांस्टेबल ने अपने साथियों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिसमें से तीन कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई, तथा अन्य दो घायल हो गये हैं. इस पूरे घटनाक्रम में आस-पास खड़े साथी कुछ समझ पाते, इससे पहले ही हेड कांस्टेबल ने घटना को अंजाम दे दिया.

आरोपी हुआ अरेस्ट

न्यूक्लियर पॉवर कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के एक अधिकारी ने बताया कि परिसर में नियुक्त सुरक्षाकर्मियों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. उनमें से एक सिपाही ने अन्य सुरक्षाकर्मियों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी. जिससे तीन सुरक्षाकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गये हैं. फिलहाल घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. अधिकारी के मुताबिक, गोलीबारी सुबह 5:30 बजे के आसपास उस जगह पर हुई जहां केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के सुरक्षाकर्मी ठहरते हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस ने गोली चलाने वाले सुरक्षाकर्मी को अरेस्ट कर लिया है.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari