-बनारस में योग शिविर में शामिल होने आये सेंट्रल मिनिस्टर कलराज मिश्र

-कहा, योग और धर्म दोनों अलग, स्वास्थ्य के लिए जरूरी है योग

VARANASI

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम के संसदीय क्षेत्र में आर्ट ऑफ लिविंग के योग शिविर में शामिल होने आये सेंट्रल मिनिस्टर कलराज मिश्र ने सर्किट हाउस में मीडिया से कहा कि योग और धर्म दोनों अलग हैं। योग को किसी धर्म से जोड़ कर देखना गलत है। कहा कि योग के सृजनकर्ता भगवान शिव हैं और योग स्वास्थ्य के लिए उपयोगी है। आज योग ने पूरी दुनिया को जोड़ा है। कहा कि पीएम की पहल पर इस योग दिवस पर बड़ी सहभागिता हुई है। इससे दुनिया में भारत का मान बढ़ा है। यूपी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कानून और सुरक्षा के मामले में सपा सरकार फेल साबित हुई है। शासन में बैठे लोग अराजक तत्वों को संरक्षण दे रहे हैं। खुद मुख्यमंत्री अखिलेश ने माना भी है कि यूपी सरकार से चूक हुई है। कहा कि यूपी में बड़े औद्योगिक घराने निवेश करने से डर रहे हैं। राम मंदिर के मुद्दे पर कहा कि यह राष्ट्रीय मसला है और इसका हल आम सहमति और कोर्ट के निर्णय के आधार पर होगा।

Posted By: Inextlive